ग्वालियर : दो दिन पहले घर से लापता हुई नाबालिग ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर जहर गटक लिया। जहर खाने से प्रेमी की मौत हो गई जबकि प्रेमिका का चिकित्सालय में उपचार किया जा रहा है। अचानक प्रेमी जोड़े ने जहर क्यों खाया फिलहाल पता नहीं चल सका है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद जहरखुरानी की जांच प्रारंभ कर दी है।
गिरवाई थाना क्षेत्र स्थित सिद्ध बाबा की पहाड़ी निवासी सोलह वर्षीय नाबालिग अपने घर से 16 जून को लापता हो गई थी। परिजनों ने नाबालिग के अपहरण का प्रकरण थाने में पंजीबद्ध करा दिया। नाबालिग पड़ोस में रहने वाला सूरज कुशवाह 22 वर्ष से प्रेम करती थी और वह भी घर से लापता था। बताया गया है कि नाबालिग अपने घर से भागने के बाद प्रेमी सूरज के पास पहुंच गई थी और उसी दिन दोनों ने सावरियां धाम कॉलोनी में किराए का कमरा ले लिया था। रात दो बजे के करीब प्रेमी जोड़े ने चूहे मारने की दवा गटक लिया। हालत बिगडऩे पर सूरज ने अपने दोस्त को फोन किया। दोस्त सूरज के कमरे पर पहुंचा जहां पर दोनों की हालत देखकर तत्काल चिकित्सालय ले गया। सूरज को चिकित्सकों ने देखकर मृत घोषित कर दिया। जबकि नाबालिग का अभी चिकित्सालय में उपचार चल रहा है। उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है। पुलिस का कहना है कि नाबालिग की स्थिति में काफी सुधार है और उसकी जान बच सकती है। पुलिस ने प्रेमी जोड़े द्वारा जहर खाने के मामले में फिलहाल मर्ग कायम कर लिया है।



