spot_img
Homecrime newsGwalior : प्रेमी के साथ मिलकर पति की करंट लगाकर हत्या

Gwalior : प्रेमी के साथ मिलकर पति की करंट लगाकर हत्या

पत्नी को आपत्तिजनक हालत में देखने पर दिया हत्या को अंजाम

ग्वालियर : जिले के पनिहार थाना पुलिस ने रविवार को गत दिनों हुए अंधे कत्ल का खुलासा कर दिया है। मामले में मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को पकड़ लिया है। पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की करंट लगाकर हत्या को अंजाम दिया और बाद में परिजनों को करंट लगने से मौत होना बता दिया। संदेह होने पर पुलिस ने जब पत्नी से पूछताछ की तो वह टूट गई और हत्या करना स्वीकार कर लिया। अवैध संबंध बनाते समय पति ने पत्नी को पड़ोसी के साथ देख लिया था।

पुलिस के अनुसार, पनिहार थाना क्षेत्र स्थित ग्राम धिरौली निवासी शिवराज सिंह यादव की 26 सितम्बर को घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। शिवराज की पत्नी मीरा ने ससुर को पति की मौत करंट लगने से बताया। पिता ने पुत्रवधु की बात को सच मान लिया और बेटे का अंतिम संस्कार भी कर दिया। लेकिन गांव के लोगों को शिवराज की असमय मौत गले नहीं उतर रही थी। इधर शिवराज के पिता को भी संदेह हुआ तो उसने पुलिस को बेटे की मौत के बारे में जाकर बताया। पुलिस के पास युवक की मौत की सूचना पहुंची तो वह गांव में पहुंच गई। पुलिस ने जब शिवराज की मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए जांच आगे बढ़ाई तो दंग रह गई। शिवराज की मौत करंट लगने से हुई थी लेकिन उसको करंट पत्नी और उसके प्रेमी ने लगाकर मौत के घाट उतारा था।

दरअसल मीरा की एक वर्ष पहले पड़ोसी पुत्तु पुत्र जहारसिंह यादव से नजदीकियां बढ़ गई थीं। दोनों के बीच जल्दी ही अवैध संबंध बनने लगे। 26 सितम्बर को पुत्तु देर रात शिवराज के घर पहुंचा था। शिवराज और उसका चार साल का बेटा नींद में सो रहा था। जबकि मीरा और पुत्तु घर में ही थोड़ी दूरी पर मौजमस्ती कर रहे थे। शिवराज की नींद खुली तो पत्नी बिस्तर से गायब थी। जब वह कमरे से निकलकर बगल से टीनशेड में पहुंचा तो उसको अपनी आंखों पर यकीन नहीं हुआ। मीरा और पुत्तु आपत्तिजनक हालत में थे। आग बबूला शिवराज ने पुत्तु के साथ मारपीट करना शुरु कर दी। दोनो में झगड़ा होने लगा। शिवराज को पुत्तु ने जमीन पर पटक लिया तभी पत्नी मीरा ने भी प्रेमी का साथ दिया। दोनोंं शिवराज को घसीटते हुए कमरे में ले गए। कमरे में शिवराज के हाथ पैर बांध दिए और मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। मीरा और प्रेमी ने बिजली का करंट लगाकर शिवराज की हत्या कर दी। हत्या के बाद प्रेमी अपने घर जाकर सो गया जबकि पत्नी सुबह करंट लगने से पति की मौत होने की कहने लगी। पुलिस ने हत्या का पर्दाफाश करते हुए दोनों को दबोच लिया और मीरा व पुत्तु के खिलाफ धारा 302, 201, 34 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर