spot_img
HomeGwaliorGwalior : किसानों की फार्मर आईडी बनाने के उल्लेखनीय कार्य करने वाले...

Gwalior : किसानों की फार्मर आईडी बनाने के उल्लेखनीय कार्य करने वाले पटवारियों का कलेक्टर ने किया सम्मान

ग्वालियर : (Gwalior) कलेक्टर रुचिका चौहान ने निरंतर मैदान में भ्रमण कर अपने दायित्वों का निर्वहन करने वाले और सौंपे गए दायित्वों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले जिले के 75 पटवारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। कलेक्टर ने अपने कार्यालय में बुलाकर उत्कृष्ट कार्य करने वाले पटवारियों को न केवल प्रशस्ति पत्र दिया, बल्कि उनके द्वारा किए गए कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा भी की। ग्वालियर जिले में किसानों की फार्मर आईडी बनाने के कार्य में जिले के पटवारियों ने उल्लेखनीय कार्य किया है। उनके द्वारा किए गए कार्य से ग्वालियर जिले की प्रगति में सुधार हुआ है।

कलेक्टर रुचिका चौहान ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में जिले के 75 चयनित पटवारियों को बुलाकर उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए उनके द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्य की सराहना भी की। इस मौके पर एडीएम टीएन सिंह, संयुक्त कलेक्टर संजीव जैन, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अशोक चौहान, अतुल सिंह, विनोद सिंह, विभागीय अधिकारी व जिले के पटवारीगण उपस्थित थे।

कलेक्टर ने पटवारियों को सम्मानित करते हुए कहा कि ग्वालियर जिले में किसानों की फार्मर आईडी बनाने के कार्य में अच्छा कार्य हुआ है लेकिन अभी और कार्य भी शेष है, जिन किसानों की फार्मर आईडी बनना शेष है उनकी भी फार्मर आईडी बने। इसके लिये सभी पटवारी अपने-अपने क्षेत्र में विशेष प्रयास कर किसानों की फार्मर आईडी बनवाएं। उन्होंने कहा कि अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं तहसीलदार के मार्गदर्शन में सभी पटवारी जिन ग्रामों में ज्यादा किसानों की फार्मर आईडी बनना शेष है वहाँ पर आवश्यकता हो तो शिविर लगाकर भी फार्मर आईडी बनाने का कार्य किया जाए।

कार्यक्रम में सभी चयनित पटवारियों को कलेक्टर एवं एडीएम ने प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। पटवारियों ने भी कलेक्टर को आश्वस्त किया कि जिले में जिन किसानों की फार्मर आईडी बनना शेष है उनकी आईडी बनाने का कार्य भी शीघ्रता से पूर्ण किया जायेगा।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर