spot_img
HomeGwaliorGwalior: मुख्यमंत्री आज ग्वालियर में, लाड़ली बहना योजना की चौथी किश्त जारी...

Gwalior: मुख्यमंत्री आज ग्वालियर में, लाड़ली बहना योजना की चौथी किश्त जारी करेंगे

प्रदेश की सवा करोड़ से अधिक महिलाओं के खातों में ट्रांसफर होंगे एक-एक हजार रुपये

ग्वालियर: (Gwalior) मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज (Sunday) प्रदेश भर की लाड़ली बहनों और जिलेवासियों के लिए सौगातें लेकर संगीत की नगरी ग्वालियर आ रहे हैं। वे यहां अचलेश्वर महादेव मंदिर पर पूजा-अर्चना कर शहर में “जन दर्शन यात्रा” (रोड शो) करेंगे। इसके बाद फूलबाग मैदान पहुँचकर “राज्य स्तरीय महिला हितग्राही सम्मेलन” में शामिल होंगे और सिंगल क्लिक के जरिए मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की चौथी किश्त अंतरित करेंगे। योजना के अंतर्गत प्रदेश की सवा करोड़ से अधिक महिलाओं के खातों में एक-एक हजार रुपये की राशि अंतरित की जाएगी।

जनसम्पर्क अधिकारी हितेन्द्र सिंह भदौरिया ने बताया कि मुख्यमंत्री इस अवसर पर लगभग 380 करोड़ रुपये लागत के 23 कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। इनमें लगभग 39 करोड़ रुपये लागत के 9 कार्यों का लोकार्पण और लगभग 341 करोड़ रुपये लागत के 14 कार्यों का भूमिपूजन शामिल है। विभिन्न विभागों में उत्कृष्ट ढंग से अपने दायित्वों का कुशल निर्वहन करने वालीं महिला अधिकारी-कर्मचारियों को मुख्यमंत्री द्वारा राज्य स्तरीय महिला हितग्राही सम्मेलन में सम्मानित किया जाएगा।

जन दर्शन यात्रा एवं राज्य स्तरीय महिला हितग्राही सम्मेलन में केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर और केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शामिल होंगे। इस अवसर पर प्रदेश के मंत्रीगण तुलसीराम सिलावट, प्रद्युम्न सिंह तोमर व भारत सिंह कुशवाह, सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, महापौर डॉ. शोभा सिकरवार व जिला पंचायत की अध्यक्ष दुर्गेश जाटव बतौर अतिथि मौजूद रहेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री चौहान पूर्वान्ह 11.30 बजे राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल महाराजपुरा पहुंचेंगे और यहां से अचलेश्वर महादेव मंदिर पहुंचकर वहां पूजा-अर्चना करने के बाद “जन दर्शन यात्रा” में शामिल होंगे। इसके बाद वे दोपहर लगभग 1.30 बजे फूलबाग मैदान पहुंचकर राज्य स्तरीय महिला हितग्राही सम्मेलन में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री अपरान्ह लगभग 3.00 बजे चेम्बर ऑफ कॉमर्स कार्यालय में पहुंचकर चेम्बर के सदस्यों की बैठक में भाग लेंगे। इसके बाद अपरान्ह 4.00 बजे मेला मैदान के हैलीपेड पहुँचकर हैलीकॉप्टर द्वारा मुरार जनपद पंचायत के ग्राम दंगियापुरा जाएंगे। दंगियापुरा में राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाह के निवास पर पहुँचकर उनकी माताजी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। मुख्यमंत्री दंगियापुरा से हैलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर सायंकाल लगभग 5.00 बजे ग्वालियर विमानतल पहुँचेंगे और यहाँ से वायुमार्ग द्वारा भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर