Guwahati : बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड जूनियर चैंपियनशिप के फाइनल में तन्वी शर्मा को रजत पदक

0
54

गुवाहाटी : (Guwahati) भारत की युवा बैडमिंटन खिलाड़ी तन्वी शर्मा (Young Indian badminton player Tanvi Sharma) को बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड जूनियर चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। फाइनल मुकाबले में थाईलैंड की दूसरे वरीयता प्राप्त खिलाड़ी अन्यापत फिचितप्रीचासाक (Anyapat Phichitpreechasak of Thailand) ने तन्वी को सीधे गेमों में 15-7, 15-12 से पराजित किया।

इससे पहले एशियाई अंडर-17 जूनियर चैंपियनशिप 2023 में तन्वी ने फिचितप्रीचासाक को हराया था, लेकिन इस बार थाई खिलाड़ी ने दमदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया।

तन्वी शर्मा अब वर्ल्ड जूनियर चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाली पांचवीं भारतीय खिलाड़ी बन (fifth Indian player to win a silver medal at the World Junior Championships) गई हैं। उनसे पहले अपर्णा पोपट (1996), साईना नेहवाल (2006), सिरिल वर्मा (2015) और शंकर मुथुसामी (2022) ने यह उपलब्धि हासिल की थी।

गौरतलब है कि अब तक इस टूर्नामेंट में भारत की ओर से एकमात्र स्वर्ण पदक साईना नेहवाल ने 2008 में जीता था।