GUWAHATI : नगालैंड के जंगल में असम राइफल्स, एनएससीएन (आईएम) के बीच ‘मामूली टकराव’: सेना स्रोत

0
141

गुवाहाटी: (GUWAHATI) नगालैंड के इंटांकी राष्ट्रीय उद्यान में असम राइफल्स के एक दल और एनएससीएन (आईएम) के उग्रवादियों के एक समूह के बीच “मामूली मुठभेड़” हुई।सेना के एक सूत्र ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार शाम को करीब 40 मिनट तक मुठभेड़ चली।

सूत्र ने बताया, “ असम राइफल्स की कई टीमें गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर 72 से 96 घंटे की अवधियों के लिए गश्त पर बाहर थीं। ऐसा हा एक गश्ती दल अपना कार्य पूरा कर लौटते समय शुक्रवार की शाम करीब चार बजे इंटांकी नेशनल पार्क में विश्राम कर रहा था।”उन्होंने बताया, “विश्राम के दौरान गश्ती दल ने एनएससीएन (आईएम) के उग्रवादियों को उसी ही मार्ग पर आते देखा और दोनों दलों के बीच मामूली मुठभेड़ हुई।”सूत्र ने बताया कि संघर्षविराम समझौते के अनुसार, असम राइफल्स के गश्ती दल के नेता ने “अपने सैनिकों को हटाने का फैसला किया और यह सुनिश्चित किया कि मुठभेड़ आगे न बढ़े”।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here