spot_img
HomeAssamGuwahati : मेंटनेंस के मद्देनजर कई ट्रेनें रद्द, कुछ का रूट बदला

Guwahati : मेंटनेंस के मद्देनजर कई ट्रेनें रद्द, कुछ का रूट बदला

गुवाहाटी : पूर्वोत्तर सीमा रेल (पूसीरे) के कटिहार मंडल अंतर्गत सिलीगुड़ी जंक्शन स्टेशन के यार्ड की रिमॉडलिंग को देखते हुए 25 से 27 अप्रैल तक प्री नॉन-इंटरलॉकिंग और 28 एवं 29 अप्रैल को नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य करना आवश्यक हो गया है। इसके मद्देनजर कुछ ट्रेनों को पूरी तरह रद्द किया गया है जबकि कुछ ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द और कुछ का मार्ग परिवर्तन किया गया है।

पूसीरे के सीपीआरओ सब्यसाची डे ने सोमवार को बताया है कि रद्द की गई ट्रेन सेवाएं: 27 से 29 अप्रैल को रवाना होने वाली ट्रेन सं. 07520 (सिलीगुड़ी जंक्शन– मालदा कोर्ट) डेमू स्पेशल और 28 से 30 अप्रैल को रवाना होने वाली वाली ट्रेन सं. 07519 (मालदा कोर्ट- सिलीगुड़ी जंक्शन) डेमू स्पेशल रद्द रहेगी।

28 और 29 अप्रैल को रवाना होने वाली ट्रेन सं. 07525/07526 (सिलीगुड़ी जंक्शन- न्यू बंगाईगांव- सिलीगुड़ी जंक्शन) डेमू स्पेशल, ट्रेन संख्या 07513/07514 (सिलीगुड़ी जंक्शन– बामनहाट- सिलीगुड़ी जंक्शन) डेमू स्पेशल और ट्रेन संख्या 07521 (सिलीगुड़ी जंक्शन- हल्दीबाड़ी) डेमू स्पेशल रद्द रहेगी।

29 और 30 अप्रैल को रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 07522 (हल्दीबाड़ी – सिलीगुड़ी जंक्शन) डेमू स्पेशल रद्द रहेगी।

आंशिक रद्द होने वाली ट्रेनें:

ट्रेन संख्या 07508 (सिलीगुड़ी जंक्शन- राधिकापुर) डेमू स्पेशल और ट्रेन संख्या 07544 (सिलीगुड़ी जंक्शन- कटिहार) डेमू स्पेशल 28 और 29 अप्रैल को बागडोगरा से रवाना होगी और सिलीगुड़ी जंक्शन एवं बागडोगरा के बीच रद्द रहेगी।

ट्रेन संख्या 07507 (राधिकापुर – सिलीगुड़ी जंक्शन) डेमू स्पेशल और ट्रेन संख्या 07543 (कटिहार – सिलीगुड़ी जंक्शन) डेमू स्पेशल की यात्रा 28 और 29 अप्रैल को संक्षिप्त गंतव्य बागडोगरा में समाप्त होगी और बागडोगरा एवं सिलीगुड़ी जं. के बीच रद्द रहेगी।

ट्रेन संख्या 15719 (कटिहार-सिलीगुड़ी) इंटरसिटी एक्सप्रेस की यात्रा 29 अप्रैल को संक्षिप्त गंतव्य बागडोगरा में समाप्त होगी तथा बागडोगरा एवं सिलीगुड़ी जं. के बीच रद्द रहेगी।

ट्रेन का मार्ग परिवर्तनः

28 अप्रैल को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन सं. 13246 (राजेंद्र नगर- न्यू जलपाईगुड़ी) कैपिटल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया आलुआबाड़ी रोड– डूमडांगी होकर चलेगी। इस ट्रेन का किशनगंज और आलुआबाड़ी रोड पर 5 मिनट का ठहराव होगा।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर