गुवाहाटी : (Guwahati) कांग्रेस सांसद रकीबुल हुसैन (Congress MP Rakibul Hussain) ने मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा (Chief Minister Dr. Himanta Biswa Sarma) पर तीखा हमला बोलते हुए दावा किया कि हिमंत सितम्बर तक मुख्यमंत्री पद पर नहीं रहेंगे। उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री की कुर्सी डगमगा रही है और जनता बदलाव चाहती है।”
रकिबुल ने कहा, “मुख्यमंत्री गौरव गोगोई की परछाईं से भी डरते हैं।” उन्होंने सवाल किया कि यदि मुख्यमंत्री के पास कोई सबूत है, तो सितम्बर तक इंतजार क्यों? उन्होंने कहा, “जो भी सबूत हैं, वे अभी सार्वजनिक करें।”
कांग्रेस की ओर से लगातार मुख्यमंत्री और सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए जा रहे हैं, वहीं रकीबुल हुसैन की यह टिप्पणी मुख्यमंत्री कितनी गंभीरता से लेते हैं यह देखना दिलचस्प होगा।
उल्लेखनीय है कि रविवार को मुख्यमंत्री ने कहा था कि गौरव को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के बुलावे पर पाकिस्तान गए थे। वह सितंबर में इस संबंध में सबूत देंगे।