spot_img

Guwahati : लमडिंग में लगी आग में पांच दुकानें जलकर राख

गुवाहाटी (असम) : (Guwahati) लमडिंग में लगी आग में पांच दुकानें जलकर राख हो गईं। पुलिस ने सोमवार को बताया कि आग की चपेट में पांचों व्यापारिक प्रतिष्ठान पूरी तरह जलकर खाक हो गए। यहां तक कि भारी बारिश भी व्यापारिक प्रतिष्ठानों को नहीं बचा पाई।

यह आग लमडिंग के हुरुलंगफार लास्ट कॉलोनी में सोमवार की सुबह करीब 4 बजे लगी। आग लगने से एक व्यावसायिक प्रतिष्ठान के अंदर गैस सिलेंडर भी फट गया। अनुमान है कि आग में लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

सूचना पाकर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आखिरकार आग पर काबू पा लिया। तबतक पांच व्यापारिक प्रतिष्ठान पूरी तरह जलकर राख हो गये थे।

Explore our articles