गुवाहाटी (असम) : भारतीय सेना की पहल पर पहली बार गुवाहाटी में राइजिंग सन वॉटर फेस्टिवल 2023 का आयोजन किया गया। प्राकृतिक सौंदर्य से भरे गुवाहाटी के डीपर बील में यह फेस्टिवल तीन दिनों तक मनाया गया।
राइजिंग सन वॉटर फेस्टिवल 2023 का आयोजन भारतीय सेना की पूर्वी कमान के रेड हॉर्नडिवीजन की पहल के तहत किया गया।
आज समापन समारोह में सेना के पूर्वी कमान के कमांडर राणा प्रताप कलिता, कैबिनेट मंत्री चंद्र मोहन पटवारी, मुख्य सचिव पवन कुमार बरठाकुर और सशस्त्र बलों के कई उच्च स्तरीय सैन्य अधिकारी मौजूद रहे।
इस प्रतियोगिता में सेलिंग और रोविंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को पुरस्कार दिया गया। पैरा कमांडो द्वारा पैराशूट के साथ आकाश में रोमांचक कला का प्रदर्शन किया गया। इनके अलावा सेना के तीन हेलीकॉप्टरों ने राष्ट्रीय ध्वज को उठाकर डीपर बिल के आसमान में प्रदर्शित किया।
उन्होंने नाटक के माध्यम से शराईघाट के रणबीर लचित बरफूकन के साहस को प्रदर्शित कर दर्शकों को भी प्रभावित किया। हर दर्शक ने असम में इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन के लिए भारतीय सेना को धन्यवाद दिया।