Guwahati : पूसी रेलवे पर कुछ ट्रेनों का अतिरिक्त ठहराव

0
530

गुवाहाटी : यात्रियों की सुविधा के लिए पूसी रेलवे के मनोनीत स्टेशनों पर कुछ ट्रेनों का दो मिनट का अतिरिक्त ठहराव करने का निर्णय लिया गया है। तदनुसार, 09 सितंबर से ट्रेन संख्या 05671/05672 (गुवाहाटी – राँची – गुवाहाटी) स्पेशल का बागडोगरा स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव होगा। 09 सितंबर से ट्रेन संख्या 05671 (गुवाहाटी – राँची) स्पेशल बागडोगरा 22 बजे पहुंचेगी और 22.02 बजे रवाना होगी। ट्रेन संख्या 05672 (राँची– गुवाहाटी) स्पेशल 10 सितंबर से बागडोगरा 12:20 बजे पहुंचेगी और 12:22 बजे रवाना होगी।

इसके अलावा, 14 सितंबर से ट्रेन संख्या 13148/13147 (बामनहाट – सियालदह – बामनहाट) उत्तरबंग एक्सप्रेस का प्रायोगिक आधार पर कुमेदपुर स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव होगा। ट्रेन संख्या 13148 (बामनहाट – सियालदह) उत्तरबंग एक्सप्रेस कुमेदपुर स्टेशन पर 20:20 बजे पहुंचेगी और 20:22 बजे रवाना होगी। ट्रेन संख्या 13147 (सियालदह – बामनहाट) उत्तरबंग एक्सप्रेस कुमेदपुर स्टेशन 03:38 बजे पहुंचेगी और 03:40 बजे रवाना होगी।

इसके अतिरिक्त 15 सितंबर से ट्रेन संख्या 13142/13141 (न्यू अलीपुरद्वार – सियालदह – न्यू अलीपुरद्वार) तीस्ता तोरसा एक्सप्रेस का प्रायोगिक आधार पर डालखोला स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव होगा। ट्रेन संख्या 13142 (न्यू अलीपुरद्वार – सियालदह) तीस्ता तोरसा एक्सप्रेस 17:26 बजे डालखोला स्टेशन पहुंचेगी और 17:28 बजे रवाना होगी। ट्रेन संख्या 13141 (सियालदह – न्यू अलीपुरद्वार) तीस्ता तोरसा एक्सप्रेस 00:08 बजे डालखोला स्टेशन पहुंचेगी और 00:10 बजे रवाना होगी।