Gurugram : गुरुग्राम से मनाली घूमने गया परिवार लापता, सरकार से गुहार

0
351

उनकी गाड़ी लावारिस हालत में मिली

गुरुग्राम : गुरुग्राम से मनाली घूमने के लिए गए एक परिवार को कुछ पता नहीं चल पा रहा है। इस कारण से परिजनों, रिश्तेदारों की चिंता बढ़ गई है।।

जानकारी के अनुसार गुरुग्राम के न्यू सुभाष नगर निवासी पंकज सक्सेना अपनी पत्नी ईशा और बेटी दिविषा को कार में लेकर मनाली घूमने गए थे। तीन दिन से परिवारजन और रिश्तेदार उनसे संपर्क करने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन कोई संपर्क नहीं हो पा रहा। ग्रेटर फरीदाबाद में रही निशा भटनागर का कहना है कि उनकी बहन, जीजा और भांजी के बारे में कुछ पता नहीं चल रहा। उनके बारे में परिवार, रिश्तेदार चिंतित हैं। निशा भटनागर ने मीडिया को बताया है कि उनके जीजा की कार तो मनाली में सड़क पर मिली है, लेकिन उनका मोबाइल बंद आ रहा है। शनिवार की सुबह वे होटल से निकले थे। उसके बाद उनसे कोई संपर्क नहीं हुआ। उनकी अंतिम लोकेशन सैंज कुल्लू की बताई जा रही है। निशा भटनागर ने मीडिया के माध्यम से सरकार से गुहार लगाई है कि उनकी बहन के परिवार के बारे में सरकार कोई जानकारी उन तक पहुंचाए। पूरा परिवार, रिश्तेदार परेशान है।