spot_img
HomeGurugramGurugram : नोएडा में सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवती की गुरुग्राम सडक़ हादसे में...

Gurugram : नोएडा में सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवती की गुरुग्राम सडक़ हादसे में मौत

गुरुग्राम : (Gurugram) नोएडा में सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवती सोमिता की गुरुग्राम में बाइक पर सडक़ हादसे में मौत हो गई। सोमिता यहां एक बाइक राइडर गु्रप से जुड़ी थी। वह परिवार को बिना बताए ही यहां स्पोट्र्स बाइक की ट्रेनिंग ले रही थी। आठ महीने पहले ही उसने नोएडा में नौकरी ज्वाइन की थी। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने सोमवार को बताया कि युवती के पिता की शिकायत पर बाइक राइडर ग्रुप के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

जानकारी के अनुसार लखनऊ के हुसैनगंज की रहने वाली युवती सोमिता पिछले आठ माह से नोयडा में कैपजेमिनी कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की नौकरी कर रही थी। वह गुरुग्राम में बाइक राइडर गु्रप से जुड़ी थी। उसके पास बीएमडब्ल्यूए बाइक थी। बाइक पर सवार होकर वह तेज गति से जा रही थी। इसी दौरान उसकी तेज रफ्तार बाइक की एक कार से टक्कर हो गई। टक्कर लगते ही बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और सोमिता उछलकर दूर जा गिरी। राहगिरों ने उसे सेक्टर-10 स्थित नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया। वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। अस्पताल की सूचना पर बादशाहपुर पुलिस सेक्टर-10 अस्पताल पहुंची। जांच अधिकारी नवीन कुमार के मुताबिक कागजी कार्रवाई के बाद सोमिता का शव एंबुलेंस से शव गृह में भिजवाया गया।

जांच अधिकारी ने बताया कि सोमिता के परिजनों को सूचना दे दी गई है। जानकारी मिली है कि युवती लाल रंग की बीएमडब्ल्यू स्पोर्ट्स बाइक पर सवार थी। वह शनिवार शाम को नोएडा के ही बाइक राइडिंग ग्रुप के साथ गुरुग्राम में लेपर्ड कैफे आई थी। इसी दौरान लेपर्ड ट्रेल रोड पर उसका एक्सीडेंट वरना कार से हो गया। हादसे की सूचना पर मृतक सोमिता के पिता महेंद्रपाल गुरुग्राम में पहुंचे। उन्होंने बादशाहपुर पुलिस थाना में शिकायत दी है। उन्होंने कहा है कि यह घटना बाइक राइडर ग्रुप द्वारा संचालित बाइक से गिरने के कारण हुई है। उन्होंने दोषी बाइक राइडर ग्रुप के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

सोमिता के पिता महेंद्र पाल सिंह ने जानकारी दी कि छह महीने पहले ही उन्होंने सोमिता को कार भी दिलवाई थी। उनकी दो बेटी व एक बेटी थे। बेटे की स्वीमिंग पूल में डूबने से मौत हो चुकी है। सोमिता के निधन के बाद अब उनकी एक बेटी बची है।

महिला बाइकर्स के गु्रप के साथ आई थी गुरुग्राम

सोमिता लेट्स राइड एकेडमी से बाइक की ट्रेनिंग ले रही थी। यह गु्रप महिलाओं को स्पोट्र्स बाइक की ट्रेनिंग देता है। साथ ही स्पोट्र्स बाइक किराए पर भी देता है। सोमिता ने इसी एकेडमी से बाइक किराये पर ली थी। वह नोएडा के सेक्टर-135 से महिलाओं के राइडर्स गु्रप में करीब 25 महिला बाइकर्स के साथ गुरुग्राम पहुंची थी।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर