गुरुग्राम : (Gurugram) स्थानीय एक इंटीरियर कारोबारी (local interior businessman) सेनेटरी पैड पर कांग्रेस सांसद व लोकसभा में नेताप्रतिपक्ष राहुल गांधी (MP and Leader of Opposition in Lok Sabha Rahul Gandhi) की तस्वीर लगाकर वायरल वीडियो को शेयर कर फंस गया है। इस मामले में तेलंगाना में कांग्रेस नेता की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है।अब गुरुग्राम के इस इंटीरियर कारोबारी को अपनी गिरफ्तारी का डर सता रहा है।
दरअसल कांग्रेस ने बिहार में महिलाओं को सेनेटरी पैड बांटने का अभियान शुरू किया है। इसके बाद बिहार के एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रतन रंजन ने महिलाओं के कपड़े पहनकर सेनेटरी पैड पर राहुल गांधी की तस्वीर हाेने पर सवाल उठाया था। रतन रंजन के वीडियो को इंटीरियर कारोबारी अरुण यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर उसका समर्थन किया था। अरुण यादव मूलरूप से रेवाड़ी के कोसली के रहने वाले हैं और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपना आइकॉन (Prime Minister Narendra Modi as his icon) मानते हैं। उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी प्रधानमंत्री की फोटो है। अरुण यादव ने उस तस्वीर को एक्स पर री-ट्वीट कर दिया था, जिससे वह और अधिक प्रचारित हुई। इस मामले में तेलंगाना यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष जक्कीदी शिव चरण रेड्डी की शिकायत पर हैदराबाद के बेगम बाजार थाना में केस दर्ज किया गया है। इसके अलावा कर्नाटक में भी एक एफआईआर दर्ज हुई है। इस एफआईआर में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रतन रंजन और गुरुग्राम के अरुण यादव सहित कई यूजर कानाम है।
अपने खिलाफ केस दर्ज होने के बाद अरुण यादव ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर कहा कि बिहार में महिलाओं को गिफ्ट दिए जा रहे हैं और पुरुषों को जेल में डाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ एफआईआर झूठी है और पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर सकती है। अरुण ने अपने वीडियो में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है।
उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस कहां रह गई, मुझे पता करके बता दो। लोकतंत्र का मजाक बनाया जा रहा है। अरुण यादव का आरोप है कि सपा व राजद के नेताओं के कहने पर उनसे दुश्मन निकाली जा रही है। अरुण यादव ने कहा कि सपा और आरजेडी के नेताओं ने मेरे खिलाफ साजिश करते हुए कांग्रेस से मिलकर एफआईआर दर्ज करवाई है। मैंने रजत रंजन का वीडियो शेयर किया था और उसका समर्थन किया है।