Gurugram : बिग बॉस विनर यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर फायरिंग

0
33

रविवार सुबह की घटना, वारदात के समय एल्विश घर पर नहीं थे मौजूद
गुरुग्राम : (Gurugram)
यूट्यूबर एल्विश यादव (YouTuber Elvish Yadav) के घर पर रविवार सुबह लगभग 5 से 6 बजे के बीच अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की और मौके से फरार हो गए। फायरिंग की सूचना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहंची और जांच शुरू कर दी। घटना को लेकर पुलिस सीसीटीवी फुटेज (CCTV footage) भी खंगाल रही है।

जानकारी के अनुसार रविवार सुबह बिग बॉस विनर यूट्यूबर एल्विश के सेक्टर-57 (Bigg Boss winner YouTuber Elvish in Sector-57) स्थित घर पर बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने 10 से 12 राउंड गोलियां चलाई। सुबह-सुबह अचानक हुई इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। हालांकि किसी को कोई जानमाल की हानि नहीं हुई है। एल्विश यादव भी उस वक्त घर पर मौजूद नहीं थे।

पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार (Police spokesperson Sandeep Kumar) ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही सेक्टर-56 की पुलिस मौके पर पहुंच गई। उन्होंने कहा कि पुलिस की कई टीमें जांच में जुटी है।एल्विश के घर पर सुबह तीन बदमाश बाइक पर सवार होकर आए थे। फायरिंग घर के ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर पर हुई है।

बता दें कि एल्विश यादव (Elvish Yadav) हरियाणवी गायक राहुल फाजिलपुरिया के नजदीकी हैं। पिछले दिनों राहुल फाजिलपुरिया पर भी फायरिंग हुई थी। इस केस को फाजिलपुरिया केस से भी जोड़कर देखा जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।