spot_img
HomeEducationGurugram : बढ़ते प्रदूषण के चलते प्राइमरी तक की कक्षाओं में होगी...

Gurugram : बढ़ते प्रदूषण के चलते प्राइमरी तक की कक्षाओं में होगी ऑनलाइन पढ़ाई

ग्रैप के स्टेज 4 की स्थिति आने पर बच्चों को प्रदूषण से बचाने के लिए ज़िला प्रशासन का निर्णय

ज़िला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं डीसी निशांत कुमार यादव ने जारी किए आदेश

गुरुग्राम : वायुमंडल में बढ़ते प्रदूषण के चलते वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग व प्रदूषण नियंत्रण आयोग की अनुशंसा के आधार पर ज़िला प्रशासन, गुरुग्राम ने नर्सरी से पांचवीं कक्षा तक प्राइमरी स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया है।

ज़िला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं डीसी निशांत कुमार यादव ने प्रदूषण से बच्चों के बचाव के लिए इस संदर्भ में आदेश जारी किए है। जारी आदेशों में प्री स्कूल, प्री प्राइमरी व प्राइमरी कक्षाओं में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित न हो इसके लिए स्कूल प्रबंधकों को ऑनलाइन पढ़ाई जारी रखने के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि एयर क्वालिटी इंडेक्स में लगातार बढ़ोतरी होने से ग्रैप के स्टेज 4 की स्थिति आ गई है। अत्यंत गंभीर श्रेणी की स्थिति बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव का अंदेशा बना हुआ हैं। ऐसे में प्राइमरी स्कूलों में पढ़ाई ऑफलाइन की बजाए अब ऑनलाइन करने का निर्णय लिया गया हैं। यह आदेश जिला के सभी निजी व सरकारी शिक्षण संस्थाओं में 7 नवंबर से लागू होंगे जोकि आगामी आदेशों तक प्रभावी रहेंगे।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर