spot_img
HomegujratGujarat : केमिकल भरे टैंकर से टकराया ट्रक, चालक की मौत

Gujarat : केमिकल भरे टैंकर से टकराया ट्रक, चालक की मौत

खेड़ा : (Kheda) गुजरात के खेड़ा जिले में नडियाद के अरेरा के समीप शनिवार देर रात अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेसवे (Ahmedabad-Vadodara Expressway) पर केमिकल भरे टैंकर में पीछे से एक ट्रक टकरा गया। हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई। वहीं क्लीनर घायल हो गया।

हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची नडियाद फायर ब्रिगेड के जवानों ने क्षतिग्रस्त ट्रक के केबिन काे कटर से काट कर उसमें फंसे घायल क्लीनर काे बाहर निकाला और हाॅस्पिटल में भर्ती कराया। इस टक्कर में टैंकर से केमिकल रिसाव हाेने लगा और एक्सप्रेसवे पर अफरा-तफरी मच गई। फायर ब्रिगेड ने पानी का छिड़काव कर स्थिति काे काबू किया और केमिकल को डायल्यूट करते हुए एक्सप्रेसवे पर यातायात सामान्य कराया।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर