
गांधीनगर : गुजरात सरकार ने मंगलवार को प्याज और आलू उत्पादक किसानों के लिए ढुलाई तथा भंडारण के वास्ते 330 करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा की।
राज्य के कृषि मंत्री राघवजी पटेल ने विधानसभा में कहा कि गुजरात 2023 में सात लाख टन लाल प्याज का उत्पादन कर सकता है।
उन्होंने कहा कि अधिक उत्पादन के कारण दाम कम होने से नुकसान झेल रहे आलू किसानों को 240 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता देने का फैसला किया गया है।
मंत्री ने कहा कि यह सहायता अन्य राज्यों में और देश के बाहर आलुओं की बिक्री के लिए भंडारण तथा ढुलाई लागत के रूप में दी जाएगी।


