अवैध रूप से नेपाल के रास्ते चार बच्चों को लेकर प्रेमी के पास पहुंची महिला
पब्जी खेलने के दौरान दोनों में हुआ था प्रेम
ग्रेटर नोएडा: (Greater Noida) पाकिस्तानी महिला को उसके प्रेमी और चार बच्चों संग पुलिस ने सोमवार को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। प्रेमी के लिए महिला अवैध तरीके से नेपाल के रास्ते अपने चार बच्चों को लेकर भारत पहुंची थी। महिला और प्रेमी से सुरक्षा जांच एजेंसी पूछताछ कर रही है।
ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि पाकिस्तान के करांची की रहने वाली महिला सीमा गुलाम हैदर पबजी गेम खेलने की बहुत शौकीन है। पबजी खेलने के दौरान वह रबूपुरा के रहने वाले युवक सचिन के सम्पर्क में आई थी। दोनों एक दूसरे को प्रेम करने लगे थे। प्रेमी के खातिर महिला अपने चार बच्चों को लेकर रबूपुरा में आकर प्रेमी के साथ रहने लगी थी। वह नेपाल के रास्ते अवैध रूप से भारत में पहुंची थी। जब इसकी सूचना पुलिस को लगी तो किराने की दुकान में काम कर अपनी प्रेमिका और उसके चार बच्चों का भरण पोषण करने वाला सचिन मौके से फरार हो गया। वह यहां पर किराये के मकान में रह रहा था। बाद में पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी को हिरासत में ले लिया है। पुलिस और सुरक्षा जांच एजेंसी दोनों से पूछताछ कर रही है।