spot_img
HomeGorakhpurGorakhpur : पीएम स्वनिधि से स्ट्रीट वेंडर्स का परवान चढ़ा कारोबार

Gorakhpur : पीएम स्वनिधि से स्ट्रीट वेंडर्स का परवान चढ़ा कारोबार

24500 स्ट्रीट वेंडर्स को मिला पीएम स्वनिधि का सम्बल

बिना गारंटी मिलता है दस हजार का लोन, ब्याज अनुदान का भी फायदा

पहला लोन चुकाने पर दूसरी बार दोगुनी और तीसरी बार पांच गुनी धनराशि का ऋण

स्वनिधि से पटरी कारोबारियों के व्यापार में आ रही समृद्धि

गोरखपुर : प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजना ने 24500 पटरी कारोबारियों के कारोबार को सम्बल प्रदान किया है। इन्हें योजना से सम्बल मिला और आर्थिक बल मिला तो इनका भविष्य संवरने लगा है।

गोरखपुर में 24500 स्ट्रीट वेंडर्स को जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) के माध्यम से योजना का लाभ मिला है। इनमें से 5600 ऐसे हैं जिन्होंने पहला लोन चुकाकर दूसरा और 140 ने दूसरा लोन चुकाकर तीसरा लोन प्राप्त कर लिया है। लोन लेने के बाद डिजिटल लेनदेन से उन्हें कैशबैक का अतिरिक्त फायदा हो रहा है। गोरखपुर में इस योजना से स्ट्रीट वेंडर्स 36 लाख रुपये कैशबैक का भी लाभ प्राप्त किया है।

उल्लेखनीय है कि पीएम स्वनिधि योजना की शुरुआत जून 2020 में उस वक्त हुई जब कोरोना काल था। इस वक्त कारोबार बुरी तरह प्रभावित था। इसका सबसे अधिक असर रेहड़ी-पटरी दुकानदारों पर पड़ा था। दुकानदारी लगभग चौपट हो चुकी थी। ऐसे में उनके लिए पीएम स्वनिधि योजना संकटमोचक बनी और रेहड़ी-पटरी कारोबारियों के जीवन में समृद्धि का नया प्लेटफार्म तैयार हुआ। अकेले गोरखपुर में जिला डूडा के जरिये अब तक 24500 रेहड़ी-पटरी दुकानदार 10 हजार रुपये का गारंटी मुक्त लोन लेकर अपने कारोबार को संवार चुके हैं। पीएम स्वनिधि के तहत प्रथम, द्वितीय व तृतीय ऋण को मिलाकर गोरखपुर में कुल 36 करोड़ 40 लाख रुपये का ऋण स्ट्रीट वेंडर्स में वितरित किया जा चुका है।

वरिष्ठ पत्रकार राजीवदत्त पाण्डेय का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पटरी कारोबारियों के प्रति संवेदनशीलता और नियमित मॉनिटरिंग देखने को मिली। इस वजह से स्ट्रीट वेंडर्स के लिए पीएम स्वनिधि योजना का खूब रंग जमा है। योजना का लाभ पाने में किसी को कोई दिक्कत न आए, इसके लिए सरकार ने सिंगल विंडो सिस्टम भी शुरू कराया गया। पीएम स्वनिधि योजना के तहत आवेदन कर रेहड़ी-पटरी चलाने वाले 10 हजार रुपये का गारंटी फ्री लोन प्राप्त कर सकते हैं। लोन की राशि एक साल में चुका देने पर दूसरी बार 20 हजार और तीसरी बार 50 हजार रुपये का ऋण लेकर कारोबार को और विस्तार दिया जा सकता है। पीएम स्वनिधि योजना में समयबद्ध भुगतान करने में ब्याज पर 07 प्रतिशत अनुदान भी मिलता है। यदि लोन देने वाले रेहड़ी-पटरी दुकानदार ने ऋण भुगतान मोड में किया तो उसे 1200 रुपये तक कैशबैक भी मिलता है।

गोरखपुर में हो चुके हैं तीन स्वनिधि महोत्सव

पीएम स्वनिधि योजना के कार्यान्वयन में उत्तर प्रदेश पूरे देश में नम्बर वन है। योजना की सफलता को लेकर अकेले गोरखपुर में तीन बार स्वनिधि महोत्सव का आयोजन हो चुका है। गत वर्ष जुलाई माह में योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में, इस वर्ष एक जून को नगर निगम परिसर में और फिर 05 जून को गोरखपुर क्लब परिसर में स्वनिधि महोत्सव हो चुके हैं। 05 जून को हुए महोत्सव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद स्ट्रीट वेंडर्स का मनोबल बढ़ाने आए थे। महोत्सव में स्वनिधि लोन लेकर कारोबार को आगे बढ़ाने वाले रेहड़ी-पटरी दुकानदारों को सम्मानित भी किया गया था।

गोरखपुर में पीएम स्वनिधि योजना की उपलब्धि

श्रेणी लाभार्थियों की संख्या

प्रथम ऋण 24500

द्वितीय ऋण 5600

तृतीय ऋण 140

डिजिटल लेनदेन से कैशबैक 12000

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर