spot_img
Homecrime newsGopeshwar : चमाेली में फर्जी प्रमाण पत्र के आधार नियुक्त पाने वाला...

Gopeshwar : चमाेली में फर्जी प्रमाण पत्र के आधार नियुक्त पाने वाला शिक्षक गिरफ्तार

गोपेश्वर : (Gopeshwar) चमोली जिले के प्राथमिक विद्यालय मेहलचौरी गैरसैण में फर्जी शैक्षिक प्रमाण पत्रों आधार पर नौकरी पाने वाले आरोपित शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है। आराेपित शिक्षक काे पुलिस ने शिवपुरम पनियाला रोड रुड़की हरिद्वार से गिरफ्तार किया ।

जिला शिक्षा अधिकारी धर्म सिंह रावत (District Education Officer Dharm Singh Rawat) ने आठ जनवरी को थाना गोपेश्वर में तहरीर दी। बताया कि विकास खंड गैरसैण के राजकीय प्राथमिक विद्यालय मेहलचौंरी में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत शिव कुमार सैनी ने शैक्षिक प्रमाण पत्रों में शैक्षिक अंक पत्राें में हेरफेर कर राजकीय सेवा में नियुक्ति प्राप्त की। पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने मामले में त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। मामले की विवेचना के लिए टीम गठित की गई।

पुलिस की विवेचना के दौरान आवश्यक विभागीय दस्तावेज की जांच में सामने आया कि शिवकुमार सैनी, निवासी शिवपुरम पनियाला रोड, कोतवाली गंगनहर रुड़की हरिद्वार ने फर्जी शैक्षिक दस्तावेजों के आधार पर वर्ष 2008 में प्राथमिक विथालय में शैक्षिक प्रमाण पत्राें में हेरा-फेरी कर बेसिक शिक्षक के पद पर गैरसैण चमोली में नौकरी प्राप्त की। विभागीय जांच जांच के बाद उन्हें बर्खास्त कर दिया गया था।

पुलिस की विवेचना के दौरान संज्ञान में आया कि अभियुक्त ने वर्ष 1989 में अपना इंटरमीडिएट का शैक्षिक प्रमाण पत्र फर्जी तरीके से बनाया था। पुलिस ने आरोपित के सभी बैंक खातों और फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर पाई गई सरकारी नौकरी के दौरान अर्जित की गई संपत्ति की भी जांच शुरू कर दी है।

आरोपित की गिरफ्तारी के लिए गठित टीम की ओर से संबंधित विभाग से संपूर्ण विभागीय जांच पत्रावली तलब कर आरोपित के सभी बैंक खातों और संपत्ति संबंधी आदि की जानकारी की गयी तो संज्ञान में आया कि आरोपित वर्तमान में हरिद्वार थाना गंगनहर रुड़की हरिद्वार क्षेत्र में रह रहा है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर