Gopeshwar : देहरादून से बदरीनाथ धाम पहुंच रहे अवैध गैस सिलेंडर

0
29

गोपेश्वर : (Gopeshwar) अवैध कार्यों में संलिप्त लोगों के हौसले कितने बुलंद है, इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि देहरादून से लगातार बदरीनाथ धाम (Badrinath Dham from Dehradun) में अवैध रूप से गैस सिलेंडरों की आपूर्ति हो रही थी। चमोली पुलिस ने ऐसे ही एक वाहन से 33 व्यावसायिक सिलेंडर बरामद किए।

वर्चुअल थाना पुलिस गोपेश्वर (Virtual Thana Police Gopeshwar) से मिली जानकारी के अनुसान पुलिस ने बदरीनाथ धाम में एक ऐसे वाहन को सीज किया है। जिसमें अवैध रूप से कमर्शियल गैस सिलेंडरों (commercial gas cylinders) की आपूर्ति की जा रही थी। पुलिस ने जब इस संबंध में स्थानीय इंडेन गैस एजेंसी से जानकारी हासिल की तो बताया गया कि एजेंसी की ओर से इसकी पहले ही शिकायत भी दी थी। पुलिस की ओर से अवैध सिलेंडरों की आपूर्ति करने वाले वाहन को सीज करते हुए उसमें मिले 33 कमर्शियल सिलेंडर (33 commercial cylinders) को इंडेन गैस एजेंसी बदरीनाथ में जमा कर दिए है।

इस पूरी कार्रवाई की सूचना गैस एजेंसी प्रबंधक की जिला पूर्ति अधिकारी चमोली को भी दी गई है। पुलिस ने बताया कि प्रकरण में आवश्यक विधिक कार्रवाई जारी है व वाहन स्वामी, सप्लायर के दस्तावेजों की जांच की जा रही है। पुलिस इस मामले में पूर्ति विभाग और गैस एजेंसी (gas agency) के साथ समन्वय बनाकर कार्य कर रही है।