गोलाघाट:(Golaghat) गोलाघाट जिले के जुरिया पुल इलाके में पुलिस (Police) ने अभियान चलाकर एक वाहन चोर को ड्रग्स समेत गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया है कि गुप्त सूचना के आधार पर राष्ट्रीय राजमार्ग-39 पर जुरिया पुल के समीप गोलाघाट पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा जन दास के नेतृत्व में गोलाघाट और बगीजान पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर बाइक चोरी मामले में शामिल अजय सिंह को ड्रग्स समेत गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपित स्कूटी (एएस-01ईवी-3058) के जरिए ड्रग्स को डिमापुर से लेकर आया था। अभियान के दौरान अजय सिंह मौके से फरार होने की कोशिश की, पुलिस ने अजय को दौड़कर पड़ा। इस दौरान एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया।
गिरफ्तार आरोपित के ऊपर कई थानों में पहले से प्राथमिकी दर्ज है। पुलिस इस संबंध में पहले से दर्ज प्राथमिकी और एनडीपीएस एक्ट के तहत नई प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार आरोपित से पूछताछ कर रही है।