गोलाघाट:(Golaghat) गोलाघाट जिले के खुमटाई के कई इलाकों में आंधी और तूफान से काफी तबाही हुई है। सोमवार रात आए तूफान (storm) से कई परिवार तबाह हो गए हैं। आंधी-ओलावृष्टि से पुरनी कमारगांव, सोनारी गांव, सोनोवाल गांव को काफी नुकसान हुआ है। कई परिवारों को रहने के लिए कोई स्थान नहीं रह गया है।
बताया गया है कि ओलावृष्टि से किसानों की कृषि भूमि को भी व्यापक नुकसान पहुंचा है। ओलावृष्टि से रंगालाव (कुंम्हड़ा), कुंडुली, पपीता, बैंगन आदि की खेती नष्ट हो गई है। इससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है। तूफान में छात्रों की सभी किताबें नष्ट हो गईं हैं।
उल्लेखनीय है कि रविवार के बाद सोमवार की रात को भी तूफान, ओलावृष्टि एवं बरसात से असम एवं पड़ोसी राज्य मेघालय में काफी तबाही हुई है। निचले असम, मध्य असम, ऊपरी असम और बराकघाटी के इलाके मौसम की मार से प्रभावित हुए हैं। प्राकृतिक आपदा से बिजली व्यवस्था जहां बाधित हुई है। पेड़ एवं बिजली के खंभे उखड़ने से यातायात व्यवस्था भी प्रभावित हुई है। कृषि भूमि को काफी नुकसान पहुंचा है।