Godda : गोड्डा के युवक ने शेयर में पैसे गंवाने के बाद रची अगवा होने की कहानी

0
103

गोड्डा : जिले की मोतिया थाना पुलिस ने बुधवार को बंका जिले के मोहम्मदपुर निवासी युवक अनिकेत कुमार उर्फ सन्नी को देवघर जिले के जसीडीही रेलवे स्टेशन के नजदीक से बरामद किया है। शेयर में रुपये गंवाने के बाद परिवार वालों के डर से उसने अपहरण की झूठी कहानी रची थी।

पुलिस के अनुसार गत रविवार को मोतिया ओपी के डुमरिया गांव स्थित पुल के पास से अनिकेत कुमार उर्फ सन्नी के गायब होने की सूचना मिली। युवक रांची से बस से गोड्डा होते हुए बिहार के बांका जिला स्थित घर मोहम्मदपुर जा रहा था। इस संबंध में मोतिया ओपी (कांड संख्या-192/23) में बीते मंगलवार को अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी। गोड्डा एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित छापेमारी दल ने उसे ढूंढ निकाला।

युवक के पास से मोबाईल एवं बाइक बरामद किया गया। पूछताछ में अनिकेत ने पुलिस को बताया कि नेटवर्किंग के माध्यम से टेलीग्राम, शेयर बाजार में पैसा लगा रहा था, जिसमें वह 85,000 हार गया। इसके बाद उसने अपहरण और लूटपाट का मनगढ़ंत कहानी खुद रची थी।