spot_img
HomeGoalparaGoalpara: दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत

Goalpara: दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत

ग्वालपाड़ा:(Goalpara) ग्वालपाड़ा जिलांतर्गत कृष्णाई के पास जीरा में बीती मध्य रात को हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई।

यह दर्दनाक सड़क हादसा कृष्णाई-मेंदीपाथर रोड पर जीरा में हुआ। मृतक बाइक सवार की पहचान कृष्णाई वेल्टाघाट निवासी अबिदुर रहमान (25) के रूप में हुई है। मृतक युवक रात में अपनी पल्सर बाइक (एएस-18के-5734) से मेघालय के मेंदीपाथर दिशा से कृष्णाई जा रहा था। इसी दौरान जीरा में उसकी भिड़ंत एक अज्ञात वाहन से हुई।

हादसा होते ही युवक से छिटककर सड़क पर गिर पड़ा। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद अन्य वाहन मौके से फरार हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए ग्वालपाड़ा जिला अस्पताल भेज दिया है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर