Friday, December 1, 2023
HomeGoalparaGoalpara: खेत में मिला जंगली हाथी का शव, जांच में जुटी वन...

Goalpara: खेत में मिला जंगली हाथी का शव, जांच में जुटी वन विभाग की टीम

ग्वालपाड़ा :(Goalpara) ग्वालपाड़ा जिले के कृष्णाई वन रेंज कार्यालय के तहत शिमलापाड़ा-दमुनीपाड़ा पथार में शनिवार सुबह एक विशाल जंगली हाथी का शव देखा गया। मृत जंगली हाथी के एक दांत को संभवतः बदमाश काटकर भाग गये हैं। वन विभाग के कर्मचारी जांच कर रहे हैं।

हालांकि, यह पता नहीं चल पाया है कि हाथी की मौत किस वजह से हुई। पोस्टमार्टम के बाद ही इस बारे में साफ तौर पर कुछ कहा जा सकेगा। वन विभाग ने पशु चिकित्सकों की मदद से हाथी का पोस्टमार्टम कराने के बाद पास में ही उसके शव को दफना दिया।

उल्लेखनीय है कि कृष्णाई वन कार्यालय के अंतर्गत आने वाले शालपाड़ा, दारापाड़ा, गुरिया, खोलाबाड़ी, शिमलापाड़ा, दमुनीपाड़ा आदि क्षेत्रों में जंगली हाथियों का कई दल लंबे समय से डेरा डाले हुए हैं।

इससे जुडी खबरें

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर