Giridih : केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने रांची-न्यू गिरिडीह एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

0
310

गिरिडीह: (Giridih) केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, जमुआ विधायक केदार हाजरा, सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, गांडेय विधायक सरफराज अहमद, जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी और धनबाद डीआरएम कमल किशोर सिन्हा ने मंगलवार को संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर 03309 न्यू गिरिडीह-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन (Ranchi Intercity Express train) को रवाना किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, डीआरएम कमल किशोर सिन्हा समेत अन्य ने ट्रेन के विस्टाडोम कोच में सफर का आनंद भी लिया।

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि 153 साल बाद गिरिडीह की यात्री सुविधाओं में इजाफा हुआ है और जो भी बदलाव दिख रहा है वो सिर्फ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रेल मंत्री के प्रयास से हुआ है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस ट्रेन के समय सारिणी में बदलाव की मांग है तो इसे लेकर जल्दी पहल किया जाएगा जबकि रांची से गिरिडीह के बीच कई स्टेशन में स्टॉपेज की भी मांग है। इस पर भी विचार किया जाएगा।

समारोह को गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, सदर विधायक सोनू, सदर विधायक सरफराज अहमद, जमुआ विधायक केदार हाजरा और डीआरएम कमल किशोर सिन्हा ने भी संबोधित किया।इस दौरान सीनियर डीसीएम अमरेश कुमार, एओएम रजनीश कुमार, कोडरमा सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव, गिरिडीह सांसद प्रतिनिधि गुड्डू यादव और भाजपा नेता महादेव दूबे सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।