दूधेश्वर नाथ मंदिर के बाहर लगी लंबी-लंबी कतारें
गाजियाबाद: (Ghaziabad) सावन के पहले सोमवार को दिल्ली से सटे गाजियाबाद के प्राचीन दुधेश्वर नाथ मंदिर व अन्य शिव मंदिरों भगवान शिव के जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। दूधेश्वरनाथ मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतार लगी हुई है। यहां रविवार रात से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। मंदिर के बाहर तकरीबन डेढ़ किलोमीटर महिला और पुरुष की अलग-अलग दो लाइनें लगी हुई हैं।
मनोकामना होती है पूर्ण
दूधेश्वर नाथ मंदिर काफी प्राचीन है। मान्यता है कि यहां आने वाले हर श्रद्धालु की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं, जिसके चलते मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए केवल गाजियाबाद ही नहीं बल्कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश और एनसीआर से भी श्रद्धालु आते हैं।
मंदिर के महंत महंत नारायण गिरी ने बताया कि सावन में भक्तों की मनोकामना भोलेनाथ अवश्य पूरी करते हैं। आज शिव भक्त भारी संख्या में जलाभिषेक करने के लिए आ रहे हैं। भक्तों की भारी भीड़ की संभावना के मद्देनजर रखते हुए पहले से ही मंदिर में तैयारियां शुरू कर दी गई थीं।भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसको लेकर विशेष प्रबंध किए गए हैं।
पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मंदिर पर सुरक्षा के मद्देनजर मंदिर परिसर में तैनात हैं और नजर रखे हुए हैं। मंदिर के सामने बैरिकेडिंग की गई है जहां से होकर श्रद्धालु मंदिर में प्रवेश कर पा रहे हैं। वहीं श्रद्धालुओं की लाइन सरकारी अस्पताल तक पहुंच गई है और बिलाल जीटी रोड एक साइड से बंद कर दिया गया, जबकि गौशाला रोड केवल पैदल जाने वाले लोगों के लिए खोला गया है। वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित है।