spot_img
HomeGhaziabadGhaziabad : महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद को जेड प्लस सुरक्षा की मांग को...

Ghaziabad : महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद को जेड प्लस सुरक्षा की मांग को लेकर साधुओं ने शुरू किया आमरण अनशन

सांसद आवास पर जाने से साधुओं को पुलिस ने रोका
सांसद अपने क्षेत्र के निवासियों की पीड़ा सुनना भी नहीं चाहता: यति नरसिंहानंद
गाजियाबाद : (Ghaziabad)
महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज (Mahamandaleshwar Yeti Narasimhanand Giri Ji Maharaj) को जेड प्लस सुरक्षा की मांग को लेकर सांसद आवास के बाहर आमरण अनशन करने जा रहे साधुओं को पुलिस ने रोक दिया। जिससे नाराज साधुओं ने कलक्ट्रेट पर आमरण अनशन शुरू कर दिया। रविवार की सुबह पुलिस अधिकारियों ने डासना के शिवशक्ति धाम को छावनी बना कर यति संन्यासियों को केंद्रीय मंत्री वी के सिंह के आवास पर न जाने का आदेश सुनाया,जिससे आक्रोशित कई साधू कलक्ट्रेट पर पहुंचे तथा आमरण अनशन शुरू कर दिया। आमरण अनशन करने वालो में यति रामस्वरूपानंद,यति रणसिंहानन्द ,यति निर्भयानंद ,यति असीमानंद और लाल बाबा सम्मिलित हैं।

उधर एक बयान में महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी ने कहा कि ये कैसा लोकतंत्र है जिसमे सांसद अपने क्षेत्र के नागरिकों की पीड़ा को सुनना भी नहीं चाहता?ये स्वीकार्य नहीं है।हम केवल इतना चाहते हैं कि हमारा सांसद हमारी एक मांग को केंद्र सरकार के सामने उचित जगह रख दे परन्तु सांसद तो पुलिस का प्रयोग कर हमें कुचलने पर ही उतारू हो गए।हमने इससे पहले भी बहुत सरकार देखी और बहुत सांसद देखे परन्तु ये पहले सांसद हैं जो बात सुनना भी नहीं चाहते।ये वास्तव में हमारा दुर्भाग्य ही है कि हमसे हमारी बात लोकतांत्रिक तरीके से रखने का अधिकार भी छीन लिया गया है।

महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी के शिष्य यति रणसिंहानन्द गिरी ने प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि यह बहुत गलत हो रहा है।हम केवल अपने गुरु के लिये लोकतांत्रिक तरीके से उचित सुरक्षा मांग रहे हैं।पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को अच्छी तरह पता है कि हमारे गुरु जी को इस्लामिक जिहादी हर कीमत पर मारना चाहते हैं।पुलिस और प्रशासन के अधिकारी ये अच्छी तरह समझ ले कि हम अपने गुरु जी के सम्मान और स्वाभिमान के लिये मर मिट जायेगे।पुलिस और प्रशासन हमें लोकतांत्रिक तरीके से अपनी आवाज उठाने दे ,वरना जो विद्रोह होगा,वो पुलिस प्रशासन से नियंत्रित नहीं होगा।

यति रामस्वरूपानंद ने पुलिस और प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि जो अधिकारी हमें आवाज भी नहीं उठाने दे रहे हैं, वे ही हमारे गुरु जी की हत्या का कारण बनेंगे।ऐसे लोग निश्चित ही ईश्वर के प्रकोप के भागी बनेंगे और एक दिनवह भी इस्लामिक जिहादियों के हाथों अपने वंश का विनाश देखकर मरेंगे परन्तु ये ही लोग हिन्दुओं के सर्वनाश का कारण बनेंगे।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर