spot_img
HomeGhaziabadGhaziabad : गाजियाबाद में रसोई गैस सिलेंडर से लदे ट्रक में आग...

Ghaziabad : गाजियाबाद में रसोई गैस सिलेंडर से लदे ट्रक में आग लगी, विस्फोट

गाजियाबाद : (Ghaziabad) उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद जिले के थाना टीला मोड़ अंतर्गत भोपुरा चौक पर रसोई गैस सिलेंडर (एलपीजी) ले जा रहे एक ट्रक में आग लग गई। इससे लगातार धमाके हुए। यह घटना दिल्ली-वजीराबाद रोड पर हुई है।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल कुमार के अनुसार, सुबह 4:35 बजे इस ट्रक में आग लगने की सूचना मिली। फौरन कर्मचारियों और दमकल की गाड़ियां भेजी गईं। आसपास के मकानों को खाली कराया गया। तब तक दो-तीन मकानों और कुछ गाड़ियों में आग लग चुकी थी। शुरू में लगातार सिलेंडर फटने के कारण फायर ब्रिगेडकर्मी ट्रक तक नहीं पहुंच पाए। विस्फोट की आवाज कई किलोमीटर तक सुनी गई। आग पर नियंत्रण पा लिया गया है। कोई जनहानि नहीं हुई है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर