spot_img
HomelatestGhaziabad : बिग बॉस ओटीटी-2 के विजेता एल्विस यादव व अन्य पर...

Ghaziabad : बिग बॉस ओटीटी-2 के विजेता एल्विस यादव व अन्य पर नोएडा में प्राथमिकी दर्ज

रेव पार्टी में सांप का जहर और विदेशी लड़कियां सप्लाई करने का आरोप
नोएडा पुलिस व वन विभाग की टीम ने 5 सांप पकड़ने वालों को किया गिरफ्तार
गाजियाबाद: (Ghaziabad)
‘बिग बॉस ओटीटी-2’ के विजेता एवं यूट्यूबर एल्विश यादव और अन्य के खिलाफ नोएडा के सेक्टर-49 थाने में मामला दर्ज किया गया है। उन पर रेव पार्टी में सांप का जहर और विदेशी लड़कियां सप्लाई करने का आरोप है। नोएडा पुलिस और वन विभाग की टीम ने 5 सांप पकड़ने वालों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 5 कोबरा और कुछ जहर बरामद किया गया है।

गैर सरकारी संगठन पीपुल फ़ॉर एनिमल के एनिमल वेलफेयर ऑफिसर गौरव गुप्ता ने नोएडा के सेक्टर-49 थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। अपनी शिकायत में गौरव गुप्ता ने बताया कि एल्विस यादव अपने साथियों के साथ नोएडा और एनसीआर में फार्म हाउसों पर अवैध रूप से रेव पार्टियों का आयोजन कर रहे थे। इन पार्टियों में नियमित रूप से आने वाली विदेशी लड़कियां सांप के जहर और अन्य दवाओं का सेवन करती हैं।

इस पर पुलिस के एक मुखबिर ने एल्विश यादव से संपर्क करके उससे नोएडा में एक रेव पार्टी आयोजित करने और कोबरा जहर की व्यवस्था करने के लिए कहा। एल्विश अपने एजेंट राहुल का फोन नंबर देता है और कहता है कि मेरा नाम लेकर बुलाओ, वह सब कुछ व्यवस्थित कर देगा। जैसे ही मुखबिर ने एल्विश के नाम पर राहुल से बात की, तो वह रेव पार्टी और अन्य इंतजाम करने के लिए तैयार हो गया।

मुखबिर ने उसे नोएडा के सेक्टर-51 स्थित एक बैंक्वेट हॉल में बुलाया और डीएफओ नोएडा और पुलिस को सूचना दी। राहुल व अन्य लोग वहां पहुंच गये। वह अपने साथ 9 सांपों के जहर लेकर आया था। इसी बीच पुलिस वहां पहुंची और सभी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक राहुल, टीटूनाथ, जयकरण, नारायण और रविनाथ को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने एल्विस यादव समेत छह आरोपितों और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर