Ghaziabad : बीएसएफ के जवान ने हाईराइज़ सोसाइटी में बेटी के दोस्त को गोली मारकर मौत के घाट उतारा

0
196

खुद ही दी पुलिस को सूचना, पुलिस ने लिया हिरासत में

गाजियाबाद : दिल्ली से सटे गाजियाबाद में बीएसएफ के एक रिटायर जवान ने एक छात्र की सनसनी के तरीके से गोली मार कर हत्या कर दी। मृतक छात्र रिटायर जवान की बेटी का दोस्त था। पुलिस का कहना है कि इसी के चलते छात्र की हत्या की गई है । छात्र के सिर में तीन गोलियां मारकर हत्या करने के बाद रिटायर जवान ने खुद ही पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रिटायर जवान को हिरासत में ले लिया है। साथ ही छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

एसीपी वेव सिटी पूनम मिश्रा ने बताया कि बीएसएफ का रिटायर जवान राजेश कुमार सिंह क्रॉसिंग रिपब्लिक में पैरामाउंट स्थित सिंफनी सोसायटी में रहता है । वह मूलरूप से बलिया का रहने वाला है। शनिवार की तड़के करीब 5:00 बजे उसने विपुल शर्मा (25 वर्ष) की गोली मारकर हत्या कर दी। विपुल के सिर में तीन गोलियां लगी हैं। हत्या करने के बाद राजेश कुमार सिंह ने घटना की सूचना खुद ही पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस में हड़कंप मच गया और पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। साथ ही राजेश कुमार को भी हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। पूछताछ में राजेश कुमार ने पुलिस को बताया कि विपुल शर्मा उसकी बेटी का दोस्त था। जो उसे पसंद नहीं था। इसी को लेकर आज सुबह विवाद हो गया था। इसके बाद उसने विपुल हत्या कर दी। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।