गाजा पट्टी : (Gaza Strip) इजराइल ने आज सुबह मध्य गाजा में जोरदार हवाई हमला किया। उसके लड़ाकू विमानों ने भारी तबाही मचाई है। मिसाइल, रॉकेट और बम हमले में हमास का एक कुख्यात आतंकी मारा गया। इस हमले में 13 फिलिस्तानी नागरिकों की भी जान चली गई।
द टाइम्स ऑफ इजराइल (The Times of Israel) की खबर के अनुसार इजराइल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने कहा कि मध्य गाजा में किए गए हवाई हमले में 13 लोगों के मारे जाने की सूचना आई है। मारा गया हमास आतंकी 7 अक्टूबर के हमले में शामिल था। आईडीएफ के बयान के मुताबिक सैनिकों ने मध्य गाजा के देर अल-बला में छुपे हमास के आतंकवादी को निशाना बनाया।
फिलिस्तीनी मीडिया (Palestinian media) ने दावा किया कि इस हवाई हमले में आठ महिलाओं और बच्चों सहित 13 लोग मारे गए हैं। इस पर आईडीएफ ने खेद जताते हुए कहा कि इस दावे की जांच की जा रही है। जॉर्डन न्यूज पोर्टल ने इजराइल के इस हमले पर प्रसारित खबर में दावा किया कि आज सुबह इजराइल के युद्धक विमानों ने मध्य गाजा के डेर अल-बला में बच्चों के लिए पोषण संबंधी खुराक लेने के लिए कतार में खड़े नागरिकों के एक समूह पर बमबारी की। इसमें 13 फिलिस्तीनी मारे गए। इनमें अधिकतर बच्चे और महिलाएं हैं।
इसके अलावा मध्य गाजा में ही नुसेरात शरणार्थी शिविर (Nusserat refugee camp) में एक घर को निशाना बनाकर किए गए इजराइली हवाई हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस शिविर के बाजार क्षेत्र में नागरिकों की भीड़ पर इजराइली सेना के हमले में एक और व्यक्ति मारा गया और दस अन्य घायल हो गए। अल-बुरेज शरणार्थी शिविर में एक घर पर हुए हमले में चार और फिलिस्तीनी मारे गए। इस पोर्टल की खबर में दावा किया गया कि दक्षिणी गाजा के खान यूनिस के पूर्व में बानी सुहैला गोल चक्कर के पास विस्थापितों को आश्रय देने वाले एक स्कूल पर इजराइली सेना की बमबारी में एक ही परिवार के सात सदस्य मारे गए। राफाह के पश्चिम में अल-मवासी क्षेत्र में इजराइली हमले में दो और लोगों की मौत हो गई।