spot_img
HomeINTERNATIONALGaza: उत्तरी गाजा में इजराइली हमले में कम-से-कम 39 लोगों की मौत

Gaza: उत्तरी गाजा में इजराइली हमले में कम-से-कम 39 लोगों की मौत

गाजा:(Gaza) उत्तरी गाजा में शनिवार को इजराइल के हमले (Israeli attack) में कम-से-कम 39 लोगों की मौत हो गई है। एकदिन पहले ही दक्षिणी शहर राफा के करीब शरणार्थी शिविर पर हुए हमले में कम-से-कम 25 लोगों की मौत हुई थी। इजराइल ने शनिवार को कहा कि मध्य और दक्षिणी गाजा में अपना अभियान जारी रखेगा।

फिलिस्तीनी और अस्पताल के अधिकारियों के अनुसार, शनिवार को उत्तरी गाजा में इजरायल के हमलों में कम से कम 39 लोग मारे गए हैं। गाजा सिटी में अल-अहली अस्पताल के निदेशक फादेल नईम के मुताबिक करीब 36 शव अस्पताल में पहुंचाए गए।

इजराइल ने शनिवार को कहा कि उसके लड़ाकू विमानों ने गाजा सिटी क्षेत्र में हमास के दो सैन्य ठिकानों पर हमला किया। हालांकि इन हमलों को लेकर इजराइल की तरफ से अधिक जानकारी नहीं दी गई। एक दिन पहले ही दक्षिणी शहर राफा के पास तम्बू शिविरों पर हुए हमलों में कम से कम 25 लोगों की मौत और 50 लोग घायल हो गए थे।

उल्लेखनीय है कि 7 अक्टूबर को हमास आतंकियों ने दक्षिणी इजराइल पर हमला कर लगभग 1,200 लोगों की हत्या कर दी और लगभग 250 लोगों को बंधक बना लिया। इजराइल ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गाजा क्षेत्र में व्यापक स्तर पर हमास आतंकियों के खात्मे के लिए अभियान शुरू कर दिया। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजराइल के जवाबी हमलों में 37,400 से अधिक फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर