Gautam Buddha Nagar : अवैध संबंधों के चलते युवक की दो लोगों ने चाकू से गोदकर की हत्या, आरोपित गिरफ्तार

0
105

गौतमबुद्ध नगर : (Gautam Buddha Nagar) उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले के थाना फेस -3 क्षेत्र के ग्राम गढ़ी चौखंडी (village Gadhi Chaukhandi, in the Phase 3 police station area of ​​Gautam Buddha Nagar district, Uttar Pradesh) में रहने वाले एक युवक पर बीती रात को कुछ लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। वह अपनी जान बचाने के लिए छत से नीचे कूदा। अत्यंत गंभीर हालत में उसको उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पर उसकी मौत हो गई। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपित की पत्नी से मृतक के अवैध संबंध थे। इसलिए यह घटना हुई है।

थाना फेस -तीन के प्रभारी ने बताया कि शनिवार की सुबह को जिला अस्पताल से पुलिस को सूचना मिली कि राहुल(34) पुत्र गंगारामपुर ग्राम गढी चौखंडी (Rahul (34), son of Gangarampur, a resident of village Gadhi Chaukhandi) में रहता था। वह शुक्रवार की देर रात को छत से गिर गया है। उसे उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उसकी मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस उपायुक्त जोन द्वितीय शक्ति मोहन अवस्थी (Deputy Commissioner of Police, Zone II, Shakti Mohan Awasth) ने बताया कि इस घटना को अंजाम देने वाले अमित कुमार पुत्र रामदास निवासी जनपद हाथरस और उमेश पुत्र सियाराम निवासी जनपद जौनपुर को पुलिस ने गिरफ्तार की कर लिया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि मृतक राहुल के अभियुक्त अमित की पत्नी से अवैध संबंध थे। इस बात को लेकर अमित और उसके साथी उमेश ने राहुल को छत पर ले जाकर उसे चाकू से गोद दिया तथा उसे छत से नीचे फेंक दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपितों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने उनको 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।