spot_img
HomelatestGangtok: सिक्किम सरकार ने जी20 कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा की

Gangtok: सिक्किम सरकार ने जी20 कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा की

Gangtok

गंगटोक: (Gangtok) सिक्किम सरकार (Sikkim government) ने इस सप्ताह के अंत में राज्य में होने वाले जी20 कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा की है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। यह हिमालयी राज्य बृहस्पतिवार को ‘बिजनेस20’ बैठक और 18 तथा 19 मार्च को ‘स्टार्टअप20’ की मेजबानी करेगा।

ताशीलिंग सचिवालय में मंगलवार को यह समीक्षा बैठक की गई। सिक्किम के मुख्य सचिव वी बी पाठक ने आयोजनों की मेजबानी के लिए विभिन्न विभागों द्वारा की गई तैयारियों की सराहना की।

पाठक ने कहा कि वैश्विक स्तर के इन कार्यक्रमों से सिक्किम के उभरते उद्यमियों को फायदा मिलेगा। गंगटोक में भारत की जी20 अध्यक्षता के तहत आयोजित होने वाले दो कार्यक्रमों में 20 देशों के 80 से अधिक प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।

गौरतलब है कि भारत ने पिछले साल एक दिसंबर को जी-20 की अध्यक्षता संभाली थी। भारत की अध्यक्षता में देशभर में 55 स्थानों पर 200 से अधिक बैठकें आयोजित की जाएंगी। आयोजनों का समापन इस साल सितंबर में राष्ट्रीय राजधानी में एक शिखर सम्मेलन के साथ होगा।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर