Gandhinagar / Ahmedabad : गुजराती फिल्म उद्योग से रोजगार और पर्यटन को गति: वित्त मंत्री

0
397

गुजराती चलचित्र पुरस्कार वितरण समारोह, फिल्म व कलाकारों पुरस्कृत

विभिन्न 46 कैटेगरी में लगभग 181 चलचित्र पुरस्कार वितरित

गांधीनगर/अहमदाबाद : गांधीनगर में मंगलवार को राज्य के वित्त मंत्री कनुभाई देसाई की उपस्थिति में श्रेष्ठ गुजराती चलचित्रों तथा उनके कलाकारों के लिए पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित हुआ। स्वर्णिम संकुल-2 में आयोजित समारोह में वित्त मंत्री व अन्य अतिथियों ने विभिन्न 46 कैटेगरी में लगभग 181 कलाकारों को चलचित्र पुरस्कार से सम्मानित किया। सूचना एवं प्रसारण विभाग के अधीनस्थ सूचना निदेशक कार्यालय द्वारा प्रतिवर्ष श्रेष्ठ चलचित्रों को पुरस्कारों का वितरण किया जाता है।

इस मौके पर वित्त मंत्री कनुभाई देसाई ने कहा कि राज्य में फिल्म उद्योग को पर्यटन के साथ जोड़ कर मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने पिछले वर्ष ही गुजरात की प्रथम ‘सिनेमैटिक टूरिज्म पॉलिसी’ लागू की है। गुजराती फिल्मों के प्रति प्रतिबद्धता दिखाते हुए राज्य सरकार ने फिल्म निर्माण क्षेत्र में सुदृढ़ इको-सिस्टम खड़ा करने के लिए फिल्म इन्फ्रास्ट्रक्चर का भी विकास किया है, जिसके फलस्वरूप आज गुजराती फिल्म उद्योग केवल आजीविका का साधन ही नहीं, बल्कि अनेक लोगों को फिल्म उद्योग से जोड़ कर रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराने के साथ राज्य के पर्यटन को भी गति दे रहा है।

मंत्री ने कहा कि गुजरात में फिल्म निर्माण क्षेत्र में विद्यमान विशाल अवसरों के कारण आज अन्य प्रदेशों के फिल्म निर्माता गुजरात की ओर आकर्षित हुए हैं। इसके साथ ही गुजराती फिल्मों ने राष्ट्रीय स्तर पर नेशनल अवॉर्ड तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऑस्कर जैसे ख्यातिप्राप्त पुरस्कारों तक पहुँच कर गुजरात को गौरव दिलाया है। उन्होंने फिल्म निर्माताओं का आह्वान किया कि आने वाले समय में गुजराती फिल्में केवल मनोरंजक ही नहीं, बल्कि यहाँ की संस्कारी भूमि पर जन्मे महानायकों के संघर्ष एवं उपलब्धियों को भी रुपहले पर्दे पर उजागर करने वाली भी बनें।

सूचना एवं प्रसारण विभाग की सचिव अवंतिका सिंह ने कहा कि फिल्म उद्योग में नए विचारों, नई टेक्नोलॉजी तथा नए परिमाणों से राज्य की युवाशक्ति प्रेरित होकर आज फिल्म निर्माण जैसे क्षेत्र से जुड़ रही है। फिल्म निर्माण क्षेत्र में भी गुजरात का विकास निरंतर हो; इसके लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है।

इस अवसर पर सूचना निदेशक डी. के. पारेख उपस्थित रहे और उन्होंने सभी कलाकारों को प्रोत्साहित करते हुए आभार ज्ञापन किया। गुजराती चलचित्र पुरस्कार वितरण समारोह में सिद्धार्थ रांदेरिया, प्रतीक गांधी, जिगरदान गढवी, अभिषेक शाह, विपुल मेहता, पार्थिव गोहिल तथा सौम्य जोशी सहित ख्यातिप्राप्त फ़िल्म निर्माता-निर्देशक एवं कलाकार उपस्थित रहे।

प्रमुख पुरस्कार निम्नानुसार हैं

वर्ष पुरस्कार स्तर पुरस्कृत कलाकार का नाम चलचित्र का नाम

2016-17 श्रेष्ठ फिल्म सिनेमा प्रोडक्शन लि. रॉंग साइड राजू

श्रेष्ठ निर्देशक मिखिल मुसले रॉंग साइड राजू

श्रेष्ठ अभिनेता मल्हार ठाकर थई जशे

श्रेष्ठ अभिनेत्री दीक्षा जोशी शुभ आरंभ

2017-18 श्रेष्ठ फ़िल्म अक्षर कम्युनिकेशन लवनी भवाई

श्रेष्ठ निर्देशक संदीप पटेल लवनी भवाई

श्रेष्ठ अभिनेता सिद्धार्थ रांदेरिया गुज्जूभाई : मोस्ट वॉण्टेड

श्रेष्ठ अभिनेत्री कु. आरोही पटेल लवनी भवाई

2018-19 श्रेष्ठ फिल्म ब्रेनबॉक्स स्टूडियोज़ रेवा

श्रेष्ठ निर्देशक राहुल भोले-विनीत कनोजिया रेवा

श्रेष्ठ अभिनेता प्रतीक गांधी वेंटीलेटर

श्रेष्ठ अभिनेत्री तिल्लाना देसाई पाघडी

2019 श्रेष्ठ फिल्म सारथी प्रोडक्शन एलएलपी हेल्लारो

श्रेष्ठ निर्देशक अभिषेक शाह हेल्लारो

श्रेष्ठ अभिनेता सिद्धार्थ रांदेरिया चाल जीवी लइए

श्रेष्ठ अभिनेत्री कु. आरोही पटेल चाल जीवी लइए