मुंबई/नई दिल्ली: योगी सरकार के आबकारी राज्य मंत्री नितिन अग्रवाल की बहन रुचि गोयल समेत दो लोगों से ठगी करने के आरोप में गाजीपुर के पूर्व विधायक सुभाष पासी को मुंबई से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह गिरफ्तारी शहर और कोतवाली देहात पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की। आरोपित पूर्व विधायक और उनकी पत्नी पर धोखाधड़ी और गैंगस्टर मामलों में पहले से तलाश जारी थी। पत्नी की गिरफ्तारी अभी बाकी है।
ठगी की पूरी कहानी
10 अक्टूबर 2023 को शहर कोतवाली क्षेत्र के रेलवेगंज मोहल्ले के निवासी प्रकाश चंद्र गुप्ता ने शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि पूर्व विधायक सुभाष पासी ने उन्हें मुंबई में ढाई करोड़ रुपये में फ्लैट बेचने का ऑफर दिया। इसके बाद वे रुचि गोयल के पास गए, जो नितिन अग्रवाल की बहन हैं। वहां पर रुचि ने 49 लाख रुपये की चेक सुभाष और उसकी पत्नी रीना को दी, जिन्हें बाद में अपने अकाउंट में डालकर पैसे निकाल लिए। कुछ दिन बाद फ्लैट के फर्जी कागजात थमा दिए गए, लेकिन फ्लैट नहीं दिया गया।
पहले भी हुई थी शिकायत
इससे पहले, 9 अगस्त 2023 को अक्षय अग्रवाल ने भी सुभाष पासी और उसकी पत्नी रीना के खिलाफ धोखाधड़ी और फर्जीवाड़ा करने के मामले में एफआईआर दर्ज कराई थी। दोनों मामलों में आरोप पत्र अदालत में दायर किए जा चुके हैं।
पूर्व विधायक का राजनीतिक इतिहास
पूर्व विधायक सुभाष पासी गाजीपुर जनपद की सैदपुर विधानसभा क्षेत्र से दो बार विधायक रह चुके हैं, 2012 और 2017 में सपा के टिकट पर, जबकि 2022 में भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन वह हार गए।
पुलिस का बयान: सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने बताया कि सुभाष पासी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनकी पत्नी की गिरफ्तारी की प्रक्रिया जारी है।