spot_img
HomeArariaAraria : अररिया में लगी भीषण आग, कई घर जलकर ख़ाक

Araria : अररिया में लगी भीषण आग, कई घर जलकर ख़ाक

फारबिसगंज/अररिया : (Forbesganj/Araria) अररिया के टोला प्लाजा (near Tola Plaza in Araria) के समीप शनिवार को भीषण आग लग गयी। इस अगलगी में कई घर जलकर राख हो गए। आग लगने की घटना से लाखों रुपये का नुकसान हो गया और कई परिवार घर से बेघर हो गए।

बताया जाता है कि अचानक आग लगने के बाद देखते ही देखते कई घरों में आग लग गई वही, लोगों का समान भी जलकर ख़ाक हो गया। पीड़तों के घर से लेकर खाने पीने का समान तक जल चुका है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर