spot_img
HomelatestForbesganj/Araria : जिले के 2051 लाभुकों को मिली प्रथम किस्त की राशि

Forbesganj/Araria : जिले के 2051 लाभुकों को मिली प्रथम किस्त की राशि

फारबिसगंज/अररिया : (Forbesganj/Araria) प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्राप्त अतिरिक्त लक्ष्य के विरुद्ध आज कार्यक्रम आयोजित कर अररिया जिले के 2051 परिवारों को प्रथम किश्त की सहायता राशि का हस्तांतरण किया गया है। इस अवसर पर सोमवार को अररिया समाहरणालय स्थित परमान सभागार में अररिया उप विकास आयुक्त रोजी कुमारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिला स्तरीय कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारी एवं लाभुक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्यस्तरीय कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज की है। राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्राप्त लक्ष्य के विरूद्ध ऐसे लाभार्थियों को Single Click के माध्यम से माननीय मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग, बिहार के द्वारा प्रथम किस्त की सहायता राशि का भुगतान किया गया है।

अररिया जिला अन्तर्गत कुल 2051 लाभुकों को आज प्रथम किस्त की राशि का हस्तांतरण किया गया है। मिशन “गृह प्रवेश” के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्राप्त लक्ष्य के विरूद्ध स्वीकृति प्राप्त 05 लाभुकों को स्वीकृति पत्र का वितरण जिला स्तर पर किया गया है। साथ ही शेष स्वीकृति पत्र का वितरण प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर किया गया है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर