spot_img

Firozabad : मुख्यमंत्री आवास योजना के प्रमाण पत्र पाकर खिले 116 लाभार्थियों के चेहरे

Firozabad: 116 Beneficiaries' Faces Light Up After Receiving Certificates Under Chief Minister's Housing Scheme

फिरोजाबाद : (Firozabad) मुख्यमंत्री आवास योजना (Chief Minister’s Rural Housing Scheme) ग्रामीण के तहत मंगलवार को 116 लाभार्थियों को जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में ब्लॉक जसराना में प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। प्रमाण पत्र पाकर लाभार्थियों के चेहरे पर खुशी आ गई।

इस अवसर पर भाजपा के पूर्व विधायक रामगोपाल उर्फ पप्पू लोधी (former BJP MLA Ramgopal alias Pappu Lodhi) ने कहा कि मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत योजना के माध्यम से उन निर्धन और बेघर परिवारों को पक्का घर उपलब्ध कराया जा रहा है, जो अब तक कच्चे मकान या झोपड़िया में रहने को मजबूर थे।

ब्लाॅक प्रमुख संध्या लोधी ने कहा कि योजना का लाभ पूरी तरह से पारदर्शिता के साथ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाया जा रहा है, ताकि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ मिल सके। प्रमाण पत्र पाकर लाभार्थियों के चेहरे खिल उठे, सभी लाभार्थियों ने भावुक होते हुए सरकार का आभार व्यक्त किया और कहां की पक्के घर का सपना अब हकीकत बनने जा रहा है।

सभी उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने कहा कि मुख्यमंत्री आवास योजना (former BJP MLA Ramgopal alias Pappu Lodhi) ग्रामीण गरीबों के सम्मान और सुरक्षा का प्रतीक है। प्रमाण पत्र पाने वालों में कमला देवी, राजेश कुमार, मानपाल सिंह, अजय कुमार, प्रमोद कुमार, कमलेश, वरुण कुमार, सरिता आदि प्रमुख रहे। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख जसराना संध्या लोधी, खंड विकास अधिकारी नवीन कुमार आदि उपस्थित रहें।

Explore our articles