फतेहाबाद:(Fatehabad) सिरसा रोड पर गांव गिल्लाखेड़ा के समीप एक तेजगति कार ने अपने आगे जा रही कार में टक्कर दे मारी। इस हादसे में कार सवार महिला की मौत हो गई जबकि उसका लडक़ा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया जहां से उसे अग्रोहा रेफर कर दिया गया।
पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस को दी शिकायत में सिरसा जिले के गांव नेजाडेला कलां निवासी रोहताश ने कहा है कि रविवार की शाम को वह अपने पिता औमप्रकाश, दादी शांति देवी व राकेश कुमार निवासी प्रेम नगर सिरसा के साथ कार में सवार होकर अपनी दादी व पिता का पलस्तर बंधवाने के लिए भूना आए थे। जब वह भूना से वापस अपने गांव जा रहे थे तो रास्ते में गांव गिल्लाखेड़ा के पास पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उनकी कार में टक्कर दे मारी।
इस सडक़ हादसे में कार सवार औमप्रकाश व महिला शांति देवी दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। बाद में दोनों को फतेहाबाद के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां औमप्रकाश की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उन्हें अग्रोहा रैफर कर दिया जबकि महिला शांति देवी को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इस मामले में पुलिस ने कार चालक पंकज निवासी वैदवाला के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।