
फतेहाबाद : (Fatehabad) हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की फतेहाबाद यूनिट (Fatehabad unit of the Haryana State Narcotics Control Bureau) ने 24.955 किलोग्राम अवैध गांजा तस्करी के मामले में कार्रवाई करते हुए उड़ीसा से चौथे आरोपी नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। गुरूवार को फतेहाबाद यूनिट प्रभारी उप-निरीक्षक तरसेम सिंह (Fatehabad unit in-charge Sub-Inspector Tarsem Singh) ने बताया कि एएसआई महेश कुमार के नेतृत्व में यूनिट की एक टीम ने अंतरराजीय नशा तस्कर निलांचल सुनामुंडी को काबू किया है।
आरोपी को रायगढ़ा रेलवे स्टेशन, उड़ीसा (Raigada Railway Station in Odisha) से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी निलांचल सुनामुंडी को 4 दिन के ट्रांजिट रिमांड पर लेकर पुलिस टीम द्वारा हरियाणा लेकर आया जा रहा है, जहां आरोपी को न्यायालय के सामने पेश करके आगामी कार्यवाही को अमल में लाया जाएगा। यूनिट प्रभारी ने बताया कि 1 जनवरी को थाना सदर टोहाना मे दर्ज 24.955 किलोग्राम गांजा की तस्करी के मामले में दो आरोपियों गुरुदेव पुत्र राजबीर और सोनू पुत्र बलवान निवासी गांव धमतान साहिब, जिला जीन्द को गिरफ्तार किया गया था। जांच मे सामने आया की उपरोक्त दोनों आरोपी गांव सुधाना, जिला रोहतक के रहने वाले सुमित पुत्र नरेश कुमार से नशीला पदार्थ गांजा खरीद कर लाए थे। जांच मे पता चला है की आरोपी सुमित गांजा की खेप अपने साथियों के साथ मिलकर उड़ीसा से लेकर आया था। पुलिस द्वारा आरोपी सुमित को गिरफ्तार करके 8 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है, जहां पुलिस टीम आरोपी को अपने साथ उड़ीसा लेकर पहुंची। सुमित की निशानदेही पर मामले के मुख्य सप्लायर निलांचल सुनामुंडी निवासी अरविन्द नगर, जिला रायगढ़ा, उड़ीसा को गिरफ्तार किया गया है।


