Fatehabad : डबल करने का झांसा देकर महिला से 4 तोले सोने के कंगन उड़ाये

0
131

कॉलेज जा रही छात्रा से बाईक सवार मोबाइल छीनकर हुए फरार

फतेहाबाद : शहर में महिलाओं के साथ छीना-झपटी की घटनाएं एक बार फिर बढऩे लगी हैं। सोमवार को भी शहर में दो स्थानों पर ऐसी ही दो वारदातें सामने आई हैं। पहले मामले में संन्यास आश्रम रोड पर एक महिला को कंगन डबल करने का झांसा देकर 4 तोले सोने के कड़े छीन कर फरार हो गए तो वहीं दूसरी घटना में डीएसपी रोड स्थित नागपाल चौक के पास एक युवती से मोबाइल छीन लिया। दोनों घटनाओं की सूचनाएं पुलिस को दे दी गई हैं।

पहली घटना में पुलिस को दी शिकायत में डीएसपी रोड निवासी रेखा रानी ने बताया कि वह पार्क में घूमने गई हुई थी। पार्क में घूमने के बाद वह वापस घर लौट रही थी। जैसे ही वह डीएन स्कूल के पास पहुंची तो वहां मोटरसाइकिल पर दो अज्ञात युवक सवार होकर आए और उससे किसी का पता पूछने लगे। इसी दौरान उन्होंने बीपीएल लोगों की बुढ़ापा पेंशन बनने की बात कहने लगे। उसने बताया कि इतना कहकर एक युवक ने उसके हाथ में 100 रुपए रख दिए और कहा कि हाथ के दोनों कड़े निकाल दो, उसे डबल कर देंगे। इस पर उसने बातों में आकर 4 तोले के दोनों कड़े निकाल कर दे दिए, जिसके बाद दोनों युवक वहां से फरार हो गए। बाद में पीडि़त महिला ने इस बारे पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। दूसरी घटना में नागपाल चौक क्षेत्र में मोटरसाइकिल सवार युवकों ने एक छात्रा से मोबाइल छीन लिया और फरार हो गए।

जानकारी के अनुसार छात्रा हिसार कॉलेज में पढ़ती है और सोमवार को उसका कॉलेज में अंतिम पेपर था। वह पेपर देने के लिए ही जा रही थी कि चौक के पास पीछे से मोटरसाइकिल पर आए युवक उसके हाथ से मोबाइल छीनकर फरार हो गए। पेपर के लिए देर होने के चलते वह कॉलेज चली गई और परिजनों को मामले की सूचना दी। परिजन अपने स्तर पर सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गए और पुलिस को भी जानकारी दे दी। बस स्टैंड चौकी प्रभारी वेदपाल ने बताया कि महिला से कंगन छीनने के मामले में सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और कार्रवाई जारी है। छात्रा से मोबाइल छीनने मामले में अभी तक शिकायत प्राप्त नहीं हुई है, फिर भी पुलिस जांच कर रही है।