फरीदाबाद : (Faridabad) फरीदाबाद साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने पीएम किसान योजना के नाम पर साइबर फ्रॉड करने वाले आरोपी को साेमवार काे गिरफ्तार किया है। आरोपी नेशनल लेवल का खिलाड़ी रह चुका है। आरोपी पर पहले से मामले दर्ज हैं।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार आरोपी बंशीलाल (40) को सिरसा से पकड़ा गया है। वह देहरादून में जूडो की एकेडमी चलाता है और नेशनल लेवल का खिलाड़ी रह चुका है। मामला श्याम कालोनी पार्ट-2 फरीदाबाद के एक व्यक्ति की शिकायत पर दर्ज किया गया। शिकायतकर्ता के मोबाइल पर पीएम किसान के नाम से एक एपीके फाइल का लिंक आया था। लिंक पर क्लिक करते ही उसका मोबाइल बंद हो गया। जब मोबाइल चालू हुआ तो पता चला कि उसके खाते से 2 लाख रुपए निकाल लिए गए। पूछताछ में पता चला कि आरोपी ने अपना बैंक खाता किसी और को दे रखा था। इसी खाते में फ्रॉड के पैसे ट्रांसफर किए गए थे। पुलिस ने बताया कि आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड भी है। उस पर पहले से तीन डकैती और एक एनडीपीएस का मामला दर्ज है। पुलिस ने मामले की गहन जांच के लिए आरोपी को दो दिन के रिमांड पर लिया है।