spot_img
HomeFaridabadFaridabad : गर्मी का तांडव, एक दिन में तीन की मौत

Faridabad : गर्मी का तांडव, एक दिन में तीन की मौत

पिछले तीन दिन में सात लोगों की हो चुकी है मौत

फरीदाबाद : जिले में भीषण गर्मी का प्रकोप अब जान लेवा साबित हो रहा है। बुधवार को भीषण गर्मी के बीच तीन लोगों की मौत हुई है। पिछले तीन दिन में सात लोगों की मौत होने से प्रशासन में हड़कंप मच गया है। हालांकि इन मौतों का कारण गर्मी होने की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

थाना मुजेसर पुलिस ने बुधवार को बल्लभगढ़-सोहना रोड सरुरपुर चौक के पास खाली प्लाट में दो अज्ञात शव बरामद किए। इस प्लाट के पास में ही शराब ठेका भी है। दोनों शवों को बादशाह खान नागरिक अस्पताल में रखवा दिए हैं और दोनों की शिनाख्त नहीं हो सकी। इस मामले के जांच अधिकारी कृष्णलाल ने बताया कि मृतकों में से एक की उम्र करीब 50 तो दूसरे की 30 साल प्रतीत हो रही है। शुरुआती जांच में लग रहा है कि दोनों की मौत गर्मी की वजह से हुई है। दोनों शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके अलावा संजय कालोनी में मनोज नामक दिव्यांग युवक की अपने रिक्शा पर बैठे रहने के दौरान मौत हो गई। पुलिस इसकी मौत का कारण भी गर्मी मान रही है।

पिछले तीन दिन में सात लोगों की मौत होने से प्रशासन में हड़कंप मच गया है। सोमवार को सेक्टर-12 ओजोन कन्वेंशन सेंटर के पास पेड़ के नीचे एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया था। इसके अलावा नेहरू कालोनी में रहने वाला एक व्यक्ति भी मृत मिला। वह बर्फ बेचने का काम करता था, लेकिन आसपास के लोगों को उसका नाम नहीं पता। यह आशंका व्यक्त की जा रही है कि गर्मी की वजह से उसकी मौत हुई है। इसके अलावा सूरदास कालोनी में रहने वाला 49 वर्षीय रमाशंकर एक निजी स्कूल में गार्ड था। उसका शव सोमवार को स्कूल के पास मिला। वह बीमार भी था। पुलिस का मानना है कि इसकी मौत की वजह अत्यधिक गर्मी हो सकती है।

इसके अलावा मंगलवार को नंगला एन्क्लेव पार्ट दो, सुभाष चौक पर रहने वाले एक 22 वर्षीय युवक की उद्योग में काम करते समय तबियत बिगड़ने के बाद उसकी मौत हो गई थी। बताया गया कि कंपनी में काम करने के दौरान उसकी तबियत बिगड़ी तो कंपनी के दो कर्मी उसे बाइक पर बिठाकर उसके घर ले आए, लेकिन घर के दरवाजे पर ताला लगा होने की वजह से दोनों कर्मी उसे घर के बाहर बैठाकर चले गए। बाद में युवक की मौत हो गई। उसके परिजन की शिकायत पर पुलिस ने कंपनी प्रबंधन के खिलाफ लापरवाही बरतने से मौत का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आशंका जता रही है कि इन सभी की मौत का कारण गर्मी हो सकती है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर