Faridabad : शराबी बेटे ने मां को दी अमानवीय यातनाएं

0
137

फरीदाबाद : शराबी बेटे द्वारा एक 70 वर्षीय मां की लात-घूंसों से पिटाई किए जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। घटना एन.एच.-5 की है, जहां शराब के आदी बेटे ने तीन दिनों तक मां के साथ मारपीट की। बुजुर्ग महिला का पोता घर आया तो उसने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस की सहायता से महिला को उपचार के लिए जिला सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। फिलहाल वहां उसका इलाज चल रहा है।

दरअसल एन.एच.-5 में रहने वाली 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने बताया कि उसका बेटा शराब का आदी है और शराब के नशे में उसके बेटे ने उसके साथ बुरी तरह से मारपीट की, इतना ही नहीं बल्कि उसने पैर से उसका गला दबा दिया, लेकिन वह किसी तरह बच गई। उसने बताया कि शराब की लत के चलते उसकी पत्नी व बेटी अपने मायके में रहती है, उसका 18 वर्षीय पोता उसके साथ रहता है।

जब वह अपनी मां से मिलने गया हुआ था, उसके पीछे से उसने इस घटना को अंजाम दिया। इस घटना को लेकर जब पुलिस ने कार्यवाही के लिए महिला का बयान लेना चाहे तो महिला ने बेटे के खिलाफ कार्यवाही करने से स्पष्ट मना कर दिया।