spot_img
Homecrime newsFaridabad : साइबर अपराध के आठ मुकदमों में 15 आरोपी गिरफ्तार

Faridabad : साइबर अपराध के आठ मुकदमों में 15 आरोपी गिरफ्तार

फरीदाबाद : (Faridabad) साइबर पुलिस ने 15 से 21 मार्च 2024 तक साइबर अपराध के 8 मुकदमों में 15 आरोपी गिरफ्तार करके 53,35,900 रुपए बरामद किए है।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों में मनप्रीत सिंह उर्फ काकू निवासी उत्तम नगर दिल्ली, आरोपी सोयम दिव्यम वासी गांव आल जिला केन्द्र पाडा उडिसा हाल उत्तम नगर दिल्ली, आरोपी राधे किशन निवासी गांव डेडवा जिला सांचोर राजस्थान, आऱोपी सुशील कुमार निवासी गांव दाहिमा जिला हिसार, आरोपी अभय उर्फ गोलू कृष्णा नगर बुलन्दशहर हाल डीएलएफ गुरुग्राम, आरोपी सोनू मथुरा का, विकाश उत्तम नगर दिल्ली,अविनाश विजनौर उत्तर प्रदेश हाल पूर्वी दिल्ली लक्ष्मी नगर, अनुशुमान सिंह व मोहिनिश लखनऊ उत्तर प्रदेश, सैय्यद इलयाश हैदराबाद तेलंगना, अमन लखनऊ उत्तर प्रदेश, रोहित दलाल बल्लबगढ़, सत्यजीत कुमार शास्त्र नगर दिल्ली व एक नाबालिग का नाम शामिल है। तीन केस साइबर एनआईटी-1 साइबर बल्लबगढ़ तथा 4 मामले साइबर एनआईटी ने सुलझाया है। इस सप्ताह में साइबर पुलिस ने 370 शिकायतों का निस्तारण करते हुए 464076 रूपए करवाए रिफंड वा 2620562 रूपये बैंकों में सीज कराये गये।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर