spot_img

Entertainment: फिल्म ‘क्रू’ का बॉक्स ऑफिस पर जलवा बरकरार, छठे दिन 3.25 करोड़ रुपये का कारोबार

तब्बू, करीना कपूर और कृति सेनन स्टारर ‘क्रू’ 29 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद 2024 की सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली फिल्मों में से एक बन गई है। दर्शक फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, क्योंकि ये फिल्म रिलीज से पहले ही काफी चर्चा में थी। अब ‘क्रू’ की कमाई के छठे दिन के आंकड़े सामने आ गए है।

सैक्निल्क रिपोर्ट के मुताबिक ‘क्रू’ ने छठे दिन यानी बुधवार को इस फिल्म ने 3.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। फिल्म ने पहले दिन 9.25 करोड़ की कमाई की। दूसरे दिन फिल्म ने 9.75 करोड़, तीसरे दिन 10.5 करोड़, और चौथे दिन 4.2 करोड़, पांचवें दिन 3.50 करोड़ रुपये की कमाई की। इस तरह फिल्म ने छह दिनों में भारत में कुल 40.70 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। यह फिल्म दुनियाभर में लगभग 80 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है। रिपोर्ट की मानें तो इस फिल्म का बजट 40-50 करोड़ के बीच में है।

फिल्म का निर्देशन राजेश कृष्णन ने किया है और इसमें कपिल शर्मा, दिलजीत दोसांझ, शाश्वत चटर्जी और राजेश शर्मा भी हैं।

New Delhi : विक्ट्री इलेक्ट्रिक व्हेकिल्स का आईपीओ लॉन्च, 9 तक लगा सकते हैं बोली

नई दिल्ली : (New Delhi) इलेक्ट्रिक टू व्हीलर और थ्री व्हीलर बनाने वाली कंपनी विक्ट्री इलेक्ट्रिक व्हेकिल्स इंटरनेशनल (Victory Electric Vehicles International) का 34.56...

Explore our articles